अप्रैल,26,2024
spot_img

ट्रंप की नाराजगी के बाद भारत करेगा अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई

spot_img
spot_img
spot_img

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”सुनिए”]

मुख्य बातें

राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना की जंग में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को मानते हैं महत्वपूर्ण
दवा की आपूर्ति न होने पर ट्रंप ने भारत के प्रति जताई थी नाराजगी 
नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारत अमेरिका को मलेरिया के इलाज में उपयोग आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) की सप्लाई करेगा। सरकार ने इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के माध्यम से की है। राष्ट्रपति ट्रम्प कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस दवा को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं और इसकी आपूर्ति कराने के लिए एक बार फिर उन्होंने मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस के विषय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा था, उनके अनुरोध के बावजूद भारत दवा की सप्लाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सदियों से अमेरिका का विभिन्न स्तरों पर लाभ लेता रहा है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से रविवार सुबह इस मुद्दे पर बात की थी। अगर वे दवा की आपूर्ति की अनुमति देंगे तो हम उनके इस कदम की सराहना करेंगे। अगर वे सहयोग नहीं भी करते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।
इसी को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है कि वह इस दवा के निर्यात से सीमित मात्रा में प्रतिबंध हटायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उस पर निर्भर सभी पड़ोसी देशों में उचित मात्रा में पेरासिटामोल और एचसीक्यू की सप्लाई का लाइसेंस देगा। इन आवश्यक दवाओं की आपूर्ति विशेष रूप से महामारी से बुरी तरह प्रभावित कुछ देशों को भी की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें