अप्रैल,27,2024
spot_img

पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान-बाजवा की मुलाकात के केंद्र में रहा भारत Pakistani Newspapers

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली, देशज न्यूज। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने आज प्रधानमंत्री इमरान खान की सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की खबर देते हुए बताया है कि इस दौरान भारत के कश्मीर में जनता के ऊपर होने वाले जुल्म-ज्यादती और मानवाधिकारों के हनन के सिलसिले में बातचीत की गई है। बैठक में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत के जरिए की जा रही सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं पर भी बातचीत की गई है। अखबारों ने लिखा है कि मुलाकात के बाद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से यह कहा गया है कि पाकिस्तान दुश्मन के किसी भी तरह के फौजी एक्शन का भरपूर जवाब देने के लिए तैयार है।

अखबारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान का यह भी बयान प्रमुखता से छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों के पास इस्तीफा देने के लिए कोई नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को गिराने के लिए विपक्षी दलों की इस्तीफा देने की धमकी पूरी तरह से बे-बुनियाद साबित हुई है। अखबारों ने पश्चिमी वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर आतंकवादियों के हमले में एक जवान के मारे जाने और छः के जख्मी होने की खबर दी है। साथ ही यह भी बताया गया है कि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।
अखबारों ने भारत के कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के दरमियान हुई मुठभेड़ में एक कश्मीरी को मारे जाने और छः को गिरफ्तार करने खबर दी है। खबरों में यह भी बताया है कि एक लापता कश्मीरी का शव भी बरामद हो गया है। यह सभी खबरें रोजनामा औसाफ, रोजनामा जिन्नाह, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा जंग और रोजनामा खबरें ने अपने पहले पृष्ठ पर दी हैं।
रोजनामा जंग ने ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड हाई कोर्ट के फैसले के बारे में यह खबर दी है कि रिकोडिक केस में पाकिस्तान पर 889 अरब डालर का जुर्माना किया गया है। ब्रिटेन में स्थित पाकिस्तान की संपत्तियों को जब्त करने का भी हुक्म दिया गया है। पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि हाई कोर्ट ने उन्हें सुने बगैर यह फैसला दिया है। 6 जनवरी को सुनवाई के दौरान पाकिस्तान अपना पक्ष रखेगा और फैसले पर पुनर्विचार कराने की मांग करेगा।
पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल नदीम रजा की कतर के दौरे की खबर रोजनामा नवाएवक्त ने दी है। खबरों में बताया गया है कि उन्होंने कतर के रक्षा मंत्री और चीफ आफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात करके भारतीय कश्मीर, अफगानिस्तान सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली पर चर्चा की है। बैठक के दौरान भारतीय कश्मीर के हालात पर विस्तारपूर्वक से चर्चा की गई है। अखबार ने पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फ़राज़ का यह बयान छपा है जिसमें उन्होंने है कि मरियम नवाज की अभी सियासत में एंट्री हुई थी और वह अब खत्म भी हो गई है। उनका कहना है कि पार्टी में अब उनकी कोई हैसियत नहीं रह गई है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान सारे फसाद की जड़ है। उन्होंने कहा कि मैं बता रहा हूं कि उनकी जान को खतरा है। रोजनामा पाकिस्तान ने यह खबर देते हुए कहा है कि पिछले दिनों गृह मंत्री  शेख रशीद ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने मौलाना फजलुर्रहमान समेत 20 राजनीतिक लोगों को आतंकवादी घटनाओं में मारे जाने की षडयंत्र का खुलासा किया था। शेख रशीद ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में एक जनवरी से नया पासपोर्ट जारी किया जाएगा। यह ई-पासपोर्ट अब दुनिया भर में मान्य होगा। इसके अलावा अखबार ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने के दौरान हिरासत में लिये जाने की खबर देते हुए कहा है कि भारत सरकार किसानों के आंदोलन को ताकत के बल पर कुचलना चाहती है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें