अप्रैल,25,2024
spot_img

महाराष्ट्र से उप्र और बिहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे 29 मई से बढ़ेंगे

spot_img
spot_img
spot_img
खनऊ। रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को 29 मई से 03 जून के बीच अतिरिक्त फेरों के लिए चलाएगा।
इससे मुम्बई जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 29 मई से 03 जून के बीच अतिरिक्त फेरों के लिए चलाएगा।
ये स्पेशल ट्रेनें मुम्बई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से लखनऊ होकर भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा, बरौनी के बीच संचालित की जाएंगी। इससे मुम्बई जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 09049 मुम्बई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 29 एवं 31 मई को दो अतिरिक्त फेरों के लिए, जबकि 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 31 मई और 02 जून को दो अतिरिक्त फेरों के लिये चलाई जाएंगी। 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन 31 मई को एक अतिरिक्त फेरे के लिए, जबकि 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 03 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी।
इसी तरह से 09175 मुम्बई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 मई को एक अतिरिक्त फेरे के लिए, जबकि 09176 भागलपुर-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 01 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी। 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 मई को एक अतिरिक्त फेरे के लिए, जबकि 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 01 जून को एक अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जाएंगी।
सीपीआरओ ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna Crime News | युवा जदयू नेता सौरभ सिंह की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें