मार्च,29,2024
spot_img

अखिलेश यादव ने कहा, किसानों के मुद्दे से ध्यान हटाने को भाजपा कर रही ‘तांडव’

spot_img
spot_img
लखनऊ, देशज न्यूज। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वेब सीरीज ‘ताण्डव’ मामले में विरोध को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘ताण्डव’ पर भाजपा वाले इसलिए ‘ताण्डव’ मचा रहे हैं, जिससे किसानों के मुद्दे से ध्यान हट जाए।
अखिलेश यादव ने सोमवार को जनपद श्रावस्ती में  (akhilesh yadav reaction on tandava web series) कहा कि सरकार इसलिए ताण्डव कर रही है, क्योंकि वह किसान के मुद्दे को जिन्दा नहीं रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन का रहा है, उन्हें आतंकी बोला जा रहा है। एनआईए जांच कराई जा रही है। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले भी इस तरह के मामले आने को लेकर कहा कि जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘मिर्जापुर’ भी लोगों ने देखी। मिर्जापुर में कितनी शिष्टाचार वाली भाषा थी, कितने शिष्टाचार वाले शब्द आए, सभी को पता है। हालांकि उन्होंने मिर्जापुर के कलाकारों (Akhilesh said, BJP is doing ‘Tandav’ to divert attention from farmers issue) की एक्टिंग को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि इसलिए ‘ताण्डव’ पर भाजपा इसलिए ताण्डव कर रही है, जिससे किसानों का मुद्दा हट जाए, बेरोजगारी का मुद्दा हट जाए।
अखिलेश यादव ने तमाम अनियमितता के आरोप में एक वर्ष से भी अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद पार्टी सांसद आजम खां को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे नेता उनके साथ खड़े हैं। पहले दिन से पूरी ईमानदारी के साथ उनके परिवार की मदद कर रहे हैं।
विधानसभा और विधान परिषद में (Akhilesh said, BJP is doing ‘Tandav’ to divert attention from farmers issue) मामला उठाने से लेकर उन्होंने स्वयं लोकसभा अध्यक्ष से इस बार में मुलाकात की थी। आजम खां और उनके परिवार पर गलत तरीके से मुकदमे दर्ज कराए गए है। सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय बनाकर अच्छा काम किया, इसी वजह से भाजपा ने उनके खिलाफ अधिकारियों के साथ साजिश और षड्यंत्र करके फर्जी मुकदमे दर्ज कराए।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा उनके परिवार की पूरी मदद करेती रही है और आगे भी करेगी। कानूनी लड़ाई में भी मदद करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि (Akhilesh said, BJP is doing ‘Tandav’ to divert attention from farmers issue) जिस तरह आजम खां की पत्नी रामपुर शहर सीट से विधायक डॉ. तजीन फात्मा जेल से बाहर आई हैं, उसकी तरह आजम और परिवार के अन्य लोग भी बाहर आएंगे और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे खत्म होंगे।
अखिलेश यादव ने जौहर यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने की चर्चा को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि जो नाम बदलने वाले लोग हैं, वह नाम ही बदल सकते हैं, काम नहीं कर सकते। आजम खान ने यूनिवर्सिटी सिर्फ इस पीढ़ी के लिए नहीं अगली पीढ़ी के लिए (Akhilesh said, BJP is doing ‘Tandav’ to divert attention from farmers issue) बनाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी नाम नहीं बदलने देगी और जितना नुकसान उस यूनिवर्सिटी का किया गया है, सपा सरकार बनने पर उसे पहले से अच्छी यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | समस्तीपुर में पेट्रोल पंपकर्मी से 4 लाख की लूट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें