अप्रैल,27,2024
spot_img

लॉकडाउन अवधि में ऑनलाइन शिक्षण की कारगर व्यवस्था शीघ्र बहाल करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,देशज न्यूज। राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिय़ा है कि कोरोना लॉकडाउन की अवधि में ऑनलाइन शिक्षण की कारगर व्यवस्था शीघ्र बहाले करें।

गुरुवार  को राज्यपाल सचिवालय की ओर से ‘कोरोना वायरस’ से जुड़े लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने विषयक दिये गए पूर्व निदेशों के अनुपालन और स्थिति के सतत अनुश्रवण का निदेश दिया।

कुलाधिपति ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए की जा रही आवश्यक कार्रवाइयों से संबंधित रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह प्राप्त करने के लिए प्रधान सचिव को निदेशित किया है।

राज्यपाल सचिवालय ने पिछले दिनों विश्वविद्यालयों में उपलब्ध तकनीकी संसाधनों द्वारा छात्रहित में ऑनलाइन टीचिंग की व्यवस्था अविलम्ब बहाल कर देने का निदेश राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को दिया था। छात्रों को ई-मेल आदि विभिन्न तकनीकी संचार-माध्यमों से लेशन और एसाइनमेंट देते हुए उनके मूल्यांकन की भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी कुलपतियों को कहा गया था।

राज्यपाल सचिवालय ने एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के विद्यार्थियों के माध्यम से भी राज्य सरकार के निदेशों के अनुरूप स्थानीय जिला प्रशासन से समन्वय बनाये रखते हुए उनके मार्गदर्शन में अपेक्षित सहयोग करने का भी निदेश प्रदान किया था।

विश्वविद्यालय के अधिकारी मुख्यालय में ही बने रहें

राज्यपाल के मार्गदर्शन के आलोक में प्रदान किए गए पूर्व निदेशों के अनुपालन के लिए विश्वविद्यालयों को स्मारित करते हुए अब हर सप्ताह प्रतिवेदन भेजने के लिए राज्यपाल सचिवालय ने परिपत्र जारी कर दिया है। कुलपतियों सहित सभी प्रमुख विश्वविद्यालयीय अधिकारियों को लॉक़डाउन पीरियड में भी विश्वविद्यालय मुख्यालय में ही बने रहने को कहा गया है ताकि वे ऑनलाइन शिक्षण के कार्य को तत्परतापूर्वक संचालित करा सकें।

ऑनलाइन कोर्सेंज के लिंक विश्वविद्यालयीय वेबसाइट पर डालें

कई विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षण की दिशा में सार्थक शुरूआत कर दी है। राज्यपाल सचिवालय ने सभी कुलपतियों को लॉकडाउन पीरियड में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को अविलम्ब कार्यान्वित कराने को कहा है। वहीं, ऑनलाइन कोर्सेंज से संबंधित लिंक अपनी विश्वविद्यालयीय वेबसाइट पर भी प्रमुखतापूर्वक डालने के लिए निदेशित किया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें