मार्च,29,2024
spot_img

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक लाल लापता, शो में एंट्री करेंगी दयाबेन की मां!

spot_img
spot_img

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी धारवाहिक सालों से छोटे पर्दे पर लोगों को गुदगुदा रहा है। इस धारावाहिक के फैंस की संख्या करोड़ों में हैं। लेकिन आज तक इन दर्शकों को सिर्फ दयाबेन यानी जेठालाल गेडा की पत्नी दयाबेन को अपनी मां से टेलीफोन पर बात करते व उनसे अपने दामाद चंपल लाल के बारे में कांमेंट ही सुनने को मिलते रहें हैं आज व दयाबेन की मां छोटे पर्दे पर टीवी धारावाहिक के दौरान दिखी नहीं हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी के इंतजार में बैठे फैंस को शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स है,दयाबेन तो नहीं लेकिन उनकी मां की शो में एंट्री हो सकती है। दयाबेन यानी दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं।

मुंबई, देशज न्यूज।अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा, जेठालाल के पिता चंपक लाल लंबे समय से मिसिंग हैं। पिता की तलाश करते करते जेठालाल थक गए हैं। वे बेबस महसूस कर रहे हैं। चंपक लाल के पास उनका चश्मा भी नहीं है, इसलिए जेठालाल ज्यादा चिंतित हैं. वहीं बिना चश्मे के चंपक लाल को दिखना बंद हो गया है। वो जब भी मदद मांगते हैं मुसीबत में फंस जाते हैं।

इस बीच जेठालाल व सोसायटी के दूरे लोग चंपक लाल की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस थाने जाते हैं. इस दौरान जेठालाल अपनी सास को फोन करते हैं और पिता को ढूंढने के मामले में सलाह मशवरा मांगते हैं. दयाबेन की मां अपने दामाद जेठालाल की मदद करती है।. अब देखना ये होगा कि मेकर्स दयाबेन की मां का चेहरा दिखाते हैं या हर बार की तरह बैकग्राउंड में उनकी आवाज भर सुनने को मिलती है।इस बीच चंपक लाल को एक शख्स मदद करता है, वो गोखुलघाम का पता जानता है. लेकिन उस शख्स को कम सुनाई देता है। वो गलती है चंपक लाल को ठाणे के गोकुलधाम सोसायटी के लिए बस में बैठा देता है।तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक लाल लापता, शो में एंट्री करेंगी दयाबेन की मां!तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक लाल लापता, शो में एंट्री करेंगी दयाबेन की मां!

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें