Uncategorized
2700 पेड़ों को काटने के फरमान से लता दु:खी,आरे वन के समर्थन में कहा सरकार बदले फैसला


अब ‘आरे वन’ के समर्थन में उतरीं लता मंगेशकर, सरकार से फैसला बदलने की मांग
मुंबई, देशज न्यूज। मेट्रो यार्ड के निर्माण के लिए आरे वन में 2700 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के सरकार के फैसले का हर ओर विरोध हो रहा है। इस क्रम में बुधवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपना विरोध दर्ज कराया। लता मंगेशकर ने आज ट्वीटर पर हैशटैग सेव आरे फॉरेस्ट के साथ एक संदेश प्रेषित करते हुए सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने बात कही।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेट्रो शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की हत्या करना, आरे के जीव सृष्टि को और सौंदर्य को हानि पहुंचाना बहुत दुख की बात होगी। मैं इस निर्णय का सख़्त विरोध करती हूं। सरकार को निवेदन करती हूं की वो अपने इस निर्णय पर फिर एक बार विचार करे और आरे के जंगल को बचाए।”