अप्रैल,24,2024
spot_img

मांझी को ऑफर: कहां लालटेन के फेर में पड़े हैं,कमल-तीर में WELCOME है

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें
मांझी पर एनडीए ने डाले डोरे, कहा, स्वाभिमान बचाए रखना है तो शामिल हो जाइए एनडीए में  

पटना, देशज न्यूज  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतनराम मांझी पर एनडीए ने डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। मांझी को एनडीए में इंट्री का ऑफर मिला है। भाजपा की ओर से मिले ऑफर में कहा गया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उन्हें महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल सकता है। अपना स्वाभिमान बचाना है तो पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार कर एनडीए में आ जाइए।

भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा,जीतनराम मांझी जैसे सम्मानित और पुराने नेता के साथ दो दिनों से राजनीति करने वाले तेजस्वी यादव जैसा व्यवहार कर रहे हैं, वैसे में मांझी जी का स्वाभिमान महागठबंधन में बचा नहीं रह सकता। तेजस्वी यादव लगातार जीतनराम मांझी को अपमानित तक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

कहा, मांझी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हीं की कृपा से मांझी जी बेटे को एमएलसी बनाया गया। उन्होने कहा, मांझी अगर को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन में तेजस्वी यादव के रहते उन्हें सम्मान मिलना मुश्किल है। जीतनराम मांझी को अब फैसला लेना चाहिए,  वे मोदी-नीतीश का नेतृत्व स्वीकार करें। वे एनडीए के पुराने सहयोगी रहे हैं, वे वापस आते हैं तो उनका स्वागत है।

वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय  को अमंगल कहे जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, उन्हें सरकार को कोसने से पहले उस वक्त को देख लेना चाहिए जब उनके माता-पिता का शासन बिहार में था तब हॉस्पिटलों का क्या हाल था?  पीएचसी का बुरा हाल था। ना वहां रूई थी और न ही सुई। लेकिन आज पीएचसी में लोगों का विश्वास बढ़ा है मरीज इलाज को वहां पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें