अप्रैल,20,2024
spot_img

महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी की सरकार, नए सीएम बने भाजपा के Devendra Fadnavis

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

खास बातें

  • महाराष्ट्र में रातोंरात हुआ बड़ा उलटफेर
  • बीजेपी-एनसीपी के बीच गठबंधन
  • फडणवीस ने दोबारा ली सीएम पद की शपथ


नई दिल्ली, देशज न्यूज। 
महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं देंवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis )। जारी उठापटक के बीच इस बड़ी खबर के सामने आने से राजनीतिक उफान आ गया है।बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली है. वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुबह करीब आठ बजे राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आज सुबह तक महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना व एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही जा रही थी. तीनों दल उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमत भी हो गए थे। चर्चा थी आज औपचारिक तौर पर वे राज्यपाल से मिलकर दावा पेश करते, लेकिन इसी बीच बड़ा उलटफेर हो गया. और देवेंद्र सीएम बन गए। यह पूरा मामला पीएम नरेंद्र मोदी के शरद पवार के प्रति अथाह प्रेम का नतीजा बताया जा रहा है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ व अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.’ बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में रातोंरात बड़ा उलटफेर हो गया. कल शाम तक कांग्रेस और शिवसेना के साथ सरकार गठन का दावा करने वाली शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया. आज सुबह करीब 8 बजे बीजेपी नेता ने दोबारा महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. तो वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

Mumbai - Devendra Fadnavis took oath as Maharashtra Chief Minister - महाराष्ट्र: BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, NCP नेता अजित पवार बने डिप्टी सीएम

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें