अप्रैल,20,2024
spot_img

मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष

spot_img
spot_img
मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष
मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मनीगाछी स्थित वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी आ गई है। मंदिर जल्द चकाचक होंगे। इसके साथ ही मिथिला के आध्यात्म में चार चांद लगेंगे। यहां का संपूर्ण धर्म एक छत के नीचे समाहित हो जाएगा। मंदिर का अब अपना धर्मशाला, चहारदीवारी के साथ पेयजल आपूर्ति की शानदार व्यवस्था होगी।

पर्यटन विभाग ने इसकी कवायद तेज कर दी है जिसे अमली-जामा पहनाने  जिला प्रशासन की  पहल तेज हो गई है। स्वंय डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को डीएम डॉ. एसएम अपनी टीम के साथ मनीगाछी पहुंचे। सबसे पहले मां वाणेश्वरी के दर्शन किए। मां से आशीष लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।

मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीषमनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष

डीएम डॉ. एसएम ने मनीगाछी प्रखंड स्थित वाणेश्वरी मंदिर जाकर इसके जीर्णोद्धार कार्य का पूरा जायजा लिया। साथ ही कई निर्देश दिए। वहां के लोगों से बातें की। उनकी इच्छा व आकांक्षा को जाना। जांच करने के बाद डीएम ने निर्माण एजेंसी भवन प्रमंडल दरभंगा को मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को यह शिकायत मिली थी, मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक गुणवत्ता का ख्याल नहीं रख रहे। डीएम डॉ. एसएम ने इसे बेहद गंभीरता से लिया।शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वंय सीधे मनीगाछी पहुंच गए। वहां जाकर वाणेश्वरी मंदिर भ्रमण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। कई निर्देश दिए।

मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीषमनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष

जानकारी के अनुसार, इस मंदिर का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। निर्माण का दायित्व भवन प्रमंडल को दिया गया है। डीएम डॉ. एसएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर के निर्माण कार्य का अनुश्रवण व जांच करने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए भरसक परिसर बेहतर बनाने को कहा। समिति में डीडीसी. डॉ. कारी प्रसाद महतो व कार्यपालक अभियंता, एलएईओ-2 को शामिल किया गया है।

मंदिर के सौदर्यीकरण के साथ-साथ यहां आने वाले दर्शनार्थियों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही मंदिर की चहारदीवारी का निर्माण होना है। मंदिर में जलापूर्त्ति की व्यवस्था सही व सुचारू हो इसकी भी व्यवस्था समेत अन्य सुविधा बहाल करने की कवायद चल रही है। मौके पर डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, कार्यपालक अभियंता,भवन संरचना प्रमंडल दिलीप कुमार समेत वाणेश्वरी मंदिर से जुड़े कई लोग व पदाधिकारी मौजूद थे।मनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीषमनीगाछी वाणेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण से खिलेंगे मिथिला के आध्यात्म, DM ने लिए मां से आशीष

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें