अप्रैल,20,2024
spot_img

खेत में फेंकी मिली लावारिस लक्ष्मी, घर ले आई उसे मंजू, बच्ची को मिली ममता की छांव

spot_img
spot_img

खेत में फेंकी मिली लावारिस लक्ष्मी, घर ले आई उसे मंजू, बच्ची को मिली ममता की छांवबेगूसराय, देशज न्यूज। गुरुवार को बरदाहा की कुछ महिलाएं घास लाने के लिए बहियार की ओर जा रही थीं । तभी अचानक एक मक्का के खेत से महिलाओं को बच्चे की रोने की आवाज आई जिसके बाद खेत की ओर दौड़ी महिलाओं ने मक्का के खेत में कपड़े में  लिपटी एक छोटी बच्ची को देखा। खेत में छोटी बच्ची मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई तथा मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए, तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। इन लोगों में से एक महिला मंजू देवी की ममता जाग उठी और उसने बच्ची को अपनाकर उसके लालन- पालन का बीड़ा उठाया है। घटना के संबंध में बच्ची को अपनाकर अपने घर लगने वाली महिला मंजू देवी ने बताया कि वह खेत में चारा लाने जा रही थी। इसी दौरान बच्ची के रोने की आवाज पर पहुंची और उसे उठाकर घर ले आई है।

मंजू देवी ने कहा कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है लेकिन इन सबके बावजूद वह बच्ची का पालन-पोषण करेगी। अगर हाकिम, जनप्रतिनिधि और सरकार ने थोड़ी भी मदद की तो वह बच्ची को ना केवल पाल पोस कर बड़ा करेगी बल्कि बेहतरीन शिक्षा भी देगी ताकि फिर कोई कसाई महिला अपनी  लड़की को इस तरह मरने के लिए लावारिस खेत में ना फेंके। खेत में फेंकी मिली लावारिस लक्ष्मी, घर ले आई उसे मंजू, बच्ची को मिली ममता की छांव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें