अप्रैल,27,2024
spot_img

जारंग हाईस्कूल में चाहरदीवारी ने लिया आकार, श्रीगणेश के बीच शौचालय निर्माण की उठी मांग

spot_img
spot_img
spot_img

जारंग हाईस्कूल में चाहरदीवारी ने लिया आकार, श्रीगणेश के बीच शौचालय निर्माण की उठी मांग

दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जारंग हाईस्कूल के मैदान में शुक्रवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से चाहरदीवारी का निर्माण होने से अब शिक्षा का स्तर, सुरक्षा दोनों में इजाफा होगा। इसकी शुरूआत प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह व बीडीओ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से करते हुए स्कूल के चारदीवारी का उद्घाटन कर श्रीगणेश कर दिया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमिदाता नूनू सिंह ने करते हुए कहा, पहले इस स्कूल में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र हुआ करता था। अब दुर्भाग्य है,यहां से परीक्षा केंद्र समाप्त कर दिया गया। यहां स्कूली शिक्षा भी सबसे बेहतर है, बावजदू सरकार व शिक्षा विभाग का यह फैसला हैरान करने वाला है।

प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने कहा,स्कूल की सुरक्षा व सौन्दर्यीयकरण मेरी पहली अभिलाषा है। इस तरह हर स्कूल में चाहरदीवारी होने से सुरक्षा के लिए बेहतर होगा। बीडीओ श्री कुमार ने कहा, जारंग स्कूल में चाहरदीवारी होने से खुशी का माहौल है। शिक्षा के प्रति निखरने की जरूरत है।

स्थानीय मुखिया मनीष भारद्वाज ने देशज टाइम्स को बताया,स्कूल की चाहरदीवारी बनने पर स्थानीय लोगों, अभिभावकों व छात्रों में खुशी का माहौल है। स्कूल के एचएम गणेश लाल देव ने देशज टाइम्स को बताया, इस स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण की जरूरत है। इस स्कूल के बच्चे राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं।

इस दौरान मौके पर सीओ पवन कुमार, राजद के नेता सह मुखिया पति नुकुल सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया स्वराज सिंह,  विजय राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

जारंग हाईस्कूल में चाहरदीवारी ने लिया आकार, श्रीगणेश के बीच शौचालय निर्माण की उठी मांग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें