अप्रैल,19,2024
spot_img

ऑटो सेक्टर का संकट गहराया, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 30.9 फीसद घटी

spot_img
spot_img
मुंबई, 13 अगस्त (हि.स.)। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 30.9 फीसदी घट गई है। जुलाई महीने में भी वाहन सेक्टर में निराशाजनक ट्रेंड जारी रहा।
सियाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि पैसेंजर्स कार की बिक्री सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 1.22 लाख यूनिट रह गई है। कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 26 फीसदी घटकर 56,866 यूनिट रह गई है। जुलाई महीने में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 31 फीसदी घटकर दो लाख यूनिट रही, जबकि मीडियम एंड हैवी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 37.5 फीसदी घटकर 17,722 यूनिट रह गई है।
सियाम की रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में लगभग 31 फीसदी की गिरावट आई है। जुलाई 2019 में हल्के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 18.8 फीसदी घटकर 39,144 यूनिट रह गई है। वहीं कुल मोटरसाइकिल बिक्री सालाना आधार पर 18.9 फीसदी घटकर 9.33 लाख यूनिट रही है। ऑटो उद्योग ने अप्रैल-मार्च 2019 में यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, तीन पहिया, दो पहिया और क्वाड्रिसाइकिल सहित कुल 30,915,420 वाहनों का उत्पादन किया है, जबकि अप्रैल-मार्च 2018 में 29,094,447 वाहनों का उत्पादन किया गया था। पिछले साल की इसी अवधि में वान उत्पादन में 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें