अप्रैल,26,2024
spot_img

DMCH के इमरजेंसी-IDH वार्ड में दंडाधिकारी तैनात,सफाई-एंबुलेंस की खासव्यवस्था पर DM तल्ख

spot_img
spot_img
spot_img
DMCH के इमरजेंसी-IDH वार्ड में दंडाधिकारी तैनात,सफाई-एंबुलेंस की खासव्यवस्था पर DM तल्ख
DMCH के इमरजेंसी-IDH वार्ड में दंडाधिकारी तैनात,सफाई-एंबुलेंस की खासव्यवस्था पर DM तल्ख

मुख्य बातें
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा, कोरोना वायरस की चुनौती से
निबटने के लिए जिला तैयार, नहीं होने देंगे कोई कसर,बरतें सावधानी, अफवाहों से बचें
डीएम की डीएमसीएच व पुलिस के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक
डीएमसीएच के आपातकालीन व आईडीएच वार्ड में दंडाधिकारी की हुई तैनाती

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है,कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला के दो अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। इसमें एक दरभंगा नगर के लब्ध प्रतिष्ठित अस्पताल डीएमसीएच व दूसरा अनुमंडलीय अस्पताल, बेनीपुर शामिल है। डीएमसीएच के आईडीएच वार्ड में कोरोना वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों के चिकित्सा के लिए बारह शय्या का आइशोलेशन वार्ड रेडी है।

आईडीएच वार्ड में वेंटिलेटर, बीजीए मशीन, बी-पेप मशीन, रिएंजेंट, मास्क, दवा समेत अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कहा, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस से संक्रमण के संदर्भ में निर्धारित मापदंड (स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल) के अनुसार कोरोना वायरस का लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जाएगी। कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को डीएमसीएच व एसडीएच बेनीपुर के आइशोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। वहां उनका ब्लड सैपल कलेक्ट कर जांच के लिए आरएमआरआई-पीएमसीएच पटना भेजा जाएगा। डीएम डॉ. एसएम डीएमसीएच अस्पताल में आयोजित एक बैठक में निर्देश दे रहे थे।

डीएम डॉ. एसएम ने कहा,मरीजों की सुरक्षा के लिए डीएमसीएच में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गई है, जो तीन पालियों में 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। पंद्रह मार्च को डीएमसीएच अस्पताल से एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस की ओर से ट्रेस कर लिया गया। कहा, दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो यह अस्पताल प्रशासन सुनिश्चित करें।

डीएम डॉ. एसएम ने पुलिस अधीक्षक व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को डीएमसीएच में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा,आज ही पुलिस पदाधिकारी के जवान व गृहरक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी। डीएम ने डीएमसीएच के प्राचार्य-अधीक्षक व एचओडी. को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित मापदंड को फॉलो करने को कहा गया। कहा, कोरोना के लक्षण की पुष्टि होने पर ही मरीज को आईडीएच वार्ड में एडमिट कर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।

डीएमसीएच के अधीक्षक आरआर प्रसाद ने बताया, कोरोना वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध मरीज को आपातकालीन वार्ड में पहले प्राथमिक जांच की जाती है। कोरोना के लक्षण की पुष्टि होने पर उक्त मरीज को आईडीएच वार्ड में शिफ्ट करनी होती है। आपातकालीन वार्ड व आईडीएच वार्ड के बीच बड़ा फासला है। इसलिए अब संदिग्ध मरीज को एम्बुलेंस से आईडीएच वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। 24 घंटे एंबुलेंस रेडी रहेगा।

अधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया,आईडीएच वार्ड के मेडिकल कचरा (वेस्ट) को डिसंपोज करने के लिए एजेंसी आउटसोर्स की गई है। एजेंसी की ओर से प्रतिदिन कचरा का उठाव किया जाता है। डीएम ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को इसकी तहकीकात कर लेने को कहा, एजेंसी द्वारा मेडिकल कचरे को सही तरीके से डिसंपोज किया जा रहा है या नहीं।

अधीक्षक डॉ. प्रसाद ने बताया,कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आने में 24 घंटे का वक्त लग जाता है। जिलाधिकारी ने कहा,कोरोना वायरस को लेकर लोगों में संशय की स्थिति है। सामान्य सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत होने पर इसका सहज उपचार उपलब्ध है। उन्हें कोरोना वायरस की जाँच कराने की कदापि जरूरत नहीं है।

वहीं, मीडिया से मुख्यातिब होते हुए उन्होंने अपील करते कहा, लोग सावधानी बरतें, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से बार-बार धोएं। हाथों से चेहरे व आँखो को अनावश्यक रूप से नहीं छूएं, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा, सावधानी बरत कर ही हम कोरोना से जीतेगे।

उन्होंने कहा, अगर कोई व्यक्ति हाल के समय में विदेश से लौटा है,उनमें कोरोना के लक्षण प्रकट हुए है अथवा कोरोना के ज्ञात मरीज के सम्पर्क में आया है तो ऐसे लोगो को अवश्य जांच करानी चाहिए। कहा,कोरोना से घबड़ाने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी एवं सतर्कता से इस कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।

जिलाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त की ओर से डीएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक, विभागाध्यक्ष आदि के साथ आईडीएच वार्ड का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्था का मुआयना किया गया।

मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, डीएमसीएच प्राचार्य डॉ. एचएन झा, अधीक्षक डॉ. आरआर. प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, एचओडी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, बेंता, डीएमसीएच के चिकित्सा पदाधिकारी समेत दर्जनों अधिकारी उपस्थित थे।DMCH के इमरजेंसी-IDH वार्ड में दंडाधिकारी तैनात,सफाई-एंबुलेंस की खासव्यवस्था पर DM तल्खDMCH के इमरजेंसी-IDH वार्ड में दंडाधिकारी तैनात,सफाई-एंबुलेंस की खासव्यवस्था पर DM तल्ख

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें