अप्रैल,19,2024
spot_img

यूपी में अंबेडकर का अपमान, आजमगढ़ में दो स्थानों पर तोड़ी गईं बाबा साहब की प्रतिमाएं

spot_img
spot_img
यूपी में अंबेडकर का अपमान, आजमगढ़ में दो स्थानों पर तोड़ी गईं बाबा साहब की प्रतिमाएंआजमगढ़,देशज न्यूज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अराजकतत्वों ने दो स्थानों पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाबा साहब की नयी प्रतिमाएं स्थापित कराने के साथ ही अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। गांव में ऐहतियातन पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...
यूपी में अंबेडकर का अपमान, आजमगढ़ में दो स्थानों पर तोड़ी गईं बाबा साहब की प्रतिमाएंदेवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर गांव में लगी बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार की देर रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों को हुई तो आक्रोशित हो गए। मौके पर सैकड़ों लोगों की संख्या में ग्रामीण व बहुजन समाज पार्टी के नेता भी पहुंचे। सभी लोगों ने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना के बाद तहसीलदार लालगंज अनिल कुमार पाठक, सीओ लालगंज अजय कुमार यादव दो थाना की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गए।
यूपी में अंबेडकर का अपमान, आजमगढ़ में दो स्थानों पर तोड़ी गईं बाबा साहब की प्रतिमाएंइसी दौरान इसी थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव में भी लगी आंबेडकर प्रतिमा के क्षतिगस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। दोनों स्थानों पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नयी प्रतिमा लगाई जायेगी और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना के बाद दोनों स्थानों पर तत्काल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मय फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।यूपी में अंबेडकर का अपमान, आजमगढ़ में दो स्थानों पर तोड़ी गईं बाबा साहब की प्रतिमाएं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें