अप्रैल,24,2024
spot_img

राज्यमंत्री-अधिकारियों के सामने छात्राओं ने लहराया उल्टा ध्वज,योगी के मंत्री ने कहा, हमें याद है

spot_img
spot_img
spot_img
मुख्य बातें 
– राज्यमंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद किसी ने भी ठीक करने की कवायद नहीं की
– कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एएसपी दयाराम ने स्कूली छात्राओं से तिरंगा लेकर सीधा किया
 
 
अमेठी, देशज न्यूज।  71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को पुलिस लाइन में सरकार के राज्यमंत्री से लेकर जिले के उच्चाधिकारी सम्मिलित हुए। उसी समय स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज को उल्टा लहरा डाला लेकिन किसी ने भी ठीक करने की कवायद नहीं की। 
 
रविवार को 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेठी के पुलिस लाइन ग्राउंड पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें योगी सरकार के राज्यमंत्री एवं जिले के जगदीशपुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश पासी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा डीएम अरूण कुमार, एसपी डा. ख्याति गर्ग समेत जिले के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। सबसे पहले झंडा रोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, उसके तदुपरांत पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई।
 
इसी क्रम में स्कूल की छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तिरंगे को उल्टा पकड़ कर लहराया गया लेकिन किसी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और न ही किसी ने इसको ठीक कराने की कोशिश की। 
 
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एएसपी दयाराम ने आनन-फानन में स्कूली छात्राओं के हाथ से तिरंगा लेकर सीधा किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने कहा, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के हैं। हम राष्ट्र भक्त हैं, हमको राष्ट्र भक्ति भी याद है वंदेमातरम भी याद है।राज्यमंत्री-अधिकारियों के सामने छात्राओं ने लहराया उल्टा ध्वज,योगी के मंत्री ने कहा, हमें याद हैराज्यमंत्री-अधिकारियों के सामने छात्राओं ने लहराया उल्टा राष्ट्रध्वज,योगी के मंत्री ने कहा, हमें याद है
यह भी पढ़ें:  Bihar News: 5 दिनों तक...हाय गर्मी...! HOT-DAY जैसे हालात

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें