अप्रैल,25,2024
spot_img

ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ…आज से महंगा हो गया कॉल करना, जानें कितना बढ़ा खर्च

spot_img
spot_img
spot_img

Tech, Deshaj Times. आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो जाएंगे वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) के रिवाइज्ड प्लान । दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन और आइडिया ने नए रिवाइज्ड टैरिफ प्लान आज से कस्टमर्स के लिए लागू हो गए हैं। कंपनी ने यह ऐलान Adjusted Gross Revenue (AGR) को लेकरसुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद किया है।

आइए जानते हैं एयरटेल प्लान की बढ़ी हुई कीमत

  • एयरटेल ने अपने प्लान्स में 20-30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. रिवीजन के बाद कंपनी का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान 148 रुपये का मिलेगा, इसमें कस्टमर्स को 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलेगा.
  • कंपनी ने 169 रुपये और 199 रुपये के प्लान को मर्ज करके 248 रुपये का एक प्लान बनाया है, जिसमें पुराने दोनों प्लान की ही तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर दिन और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा.Airtel के नए प्लान की लिस्ट
  • एयरटेल का 249 का पैक अब 298 में मिलेगा, जिसमें पहले की ही तरह अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS हर दिन और 1.5GB डेटा हर दिन मिलेगा। इसके अलावा 82 दिनों के लिए मिलने वाले 448 और 499 रुपये वाले प्लान्स को रिवाइज करके 84 दिनों के लिए मिलने वाले 598 और 698 के टैरिफ प्लान में बदल दिया गया है। कंपनी का 1,699 रुपये का जो सालाना प्लान है, वो 2,398 रुपये का कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

आइए जानते हैं वोडाफोन प्लान की बढ़ी हुई कीमत

  • कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ग्राहकों को इसमें 100MB डेटा दिया जाएगा। वहीं 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की रखी गई है। ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

Vodafone का नया प्लान

  • 149 रुपये का प्लान : इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा। 249 रुपये का प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 1.5GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा।
  • 299 रुपये का प्लान : इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा). प्लान में 2GB डेटा, 100 SMS भी दिया जाएगा। एयरटेल और BSNL प्लान की बाकी के प्लान की पूरी जानकारी उपर दी गई फोटो में देखी जा सकती है।
  • ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ, जब हुआ, तब हुआ...आज से महंगा हो गया कॉल करना, जानें कितना बढ़ा खर्च

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें