अप्रैल,19,2024
spot_img

भुगतान से जाता बेहतर संदेश

spot_img
spot_img

भुगतान से जाता बेहतर संदेश

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीडीसी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम् सभागार में लोहिया स्वच्छता अभियान की पंचायतवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जियो टैग होने के बाद भी भुगतान लंबित होने पर डीडीसी ने एतराज जताते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निदान कराएं। वहीं, जिन पंचायत में स्वच्छता अभियान का ग्राफ अंसतोषप्रद पाया गया। वैसे, पंचायत के नोड्ल अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के लिए सामूहिक रुप से प्रयास किए जाने का निर्देश दिया। जियो टैग की स्थिति जानने के लिए डीडीसी ने बीडीओ ने पूछा तो बताया गया कि अब तक साठ से अधिक फीसद का जियो टैग हो चुका है। वहीं, भुगतान मात्र बीस फीसदी तक ही होने पर डीडीसी ने एतराज किया। वहीं, डीडीसी ने उपस्थिति मुखियाओं से स्वचछता अभियान में होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि कई मुखियाओं ने भी शौचालय निर्माण के बाद भुगतान की हो रही समस्याओं पर ध्यान आकृष्ठ कराया। डीडीसी ने करीब डेढ़ घंटे तक सभी तैंतीस पंचायत के नोड्ल अधिकारी से पूरी जानकारी ली। डीडीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद भुगतान होने से लाभुकों में अच्छा संदेश जाता है। भुगतान की समस्या को खत्म करने के लिए कहा गया है। एक सप्ताह का समय दिया गया है। तय समय पर समस्या का निदान नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, मनरेगा पीओ संजीव रंजन मिश्रा, सुरेंद्र प्रधान, नोड्ल अधिकारी के साथ मुखिया किरण देवी समेत कई मुखिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

भुगतान से जाता बेहतर संदेश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें