अप्रैल,19,2024
spot_img

आलू के व्यापारियों को पांच अपराधियों ने लूटा, एक धराया

spot_img
spot_img

बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना के सुपौल बस स्टैंड से अपनी आलू गद्दी बंद कर साइकिल से घर जा रहे घनश्यामपुर थाना के बंगराहठा के मो.रफी अहमद को घनश्यामपुर थाना के बिरौल-बंगराहठा मुख्य मार्ग पर पांच की संख्या में पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने रोक कर मारपीट करते हुए उसके साथ लूटपाट की। इसी क्रम में उस सड़क मार्ग से आ रहे बाइक की रोशनी देख अपराधी भागने लगे। गद्दी मालिक के हल्ला करने पर बाइक सवार ने रोका व इनके सहयोग से एक अपराधी पकड़ा गया। शेष चार अपराधी भागने में सफल रहा। इसकी पहचान बिरौल थाना के अफजला निवासी दिनेश सहनी का पुत्र अरुण सहनी के रुप में किया गया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बिरौल पुलिस को लोगों ने एक अपराधी को सुपुर्द कर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज कुमार ब्रजेश ने बताया कि आलू गद्दी मालिक मो.रफीक ने बताया कि उसके पास 34 हजार दो सौ नगद राशि था। इसमें से पकड़े गए अपराधी के पास से 29 हजार 200 बरामद किया गया है। शेष पांच हजार रुपए अपराधियों ने गद्दी मालिक का लूट लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ने अपने अन्य चार साथियों का नाम इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सभी अपराधी बिरौल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने बिरौल व घनश्यामपुर थाना पुलिस को संयुक्त रूप से अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया है।आलू के व्यापारियों को पांच अपराधियों ने लूटा, एक धराया

यह भी पढ़ें:  UP News: Congress प्रत्याशी कर रहे हैं Rahul से अधिक Akhilesh की मांग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें