अप्रैल,26,2024
spot_img

सहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतर

spot_img
spot_img
spot_img
सहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतर
सहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतर

नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धौनी पर जमकर नाराजगी जताते उनपर खुद समेत सचिन तेंदुलकर को टीम से बार बैठाने का आरोप लगाते रोहित शर्मा को मौजूदा दौर का सबसे बेस्ट कप्तान बताया है। उन्होंने कहा, धोनी व विराट कोहली बिना टीम के खिलाड़ियों को समर्थन में लिए फैसला लेते हैं।

पूर्व ओपनर ने इंग्लिश क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz पर एक शो विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में फर्क बताते हुए कहा, रोहित अपने टीम के खिलाड़ियों से सभी बातें करते हैं। कोहली ऐसा करते है या नहीं इसको लेकर उन्होंने शक जताया।सहवाग ने कहा, जब उनको टीम से बाहर बिठाया गया तो रोटोशन पॉलिसी का हवाला दिया गया मगर ऐसा नहीं था। वीरू ने कहा, धौनी टीम मीटिंग में कभी भी उन बातों का जिक्र नहीं करते थे, जो मीडिया से जाकर बोल दिया करते थे।

सहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतरमहेंद्र सिंह धौनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा,जैसे उनके वक्त बातें मीडिया से खिलाड़ियों के पता चलती थी उम्मीद है ऐसा कोहली की कप्तानी में नहीं होता होगा। जब महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा, तीन टॉप खिलाड़ी धीमे फील्डर्स हैं, हमें कभी ना तो बताया और ना ही हमसे कोई संपर्क किया गया। हमें तो मीडिया से पता चला था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा लेकिन टीम मीटिंग में नहीं कहा, हम स्लो फील्डर्स हैं।”

सहवाग ने कहा, पूर्व कप्तान ने साल 2012 में उनको सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को टॉप ऑर्डर में रोटेशन के तहत खिलाया था और कहा था, ऐसा इसलिए है क्योंकि ये तीनों स्लो फील्डर्स हैं।

सहवाग ने कहा, “टीम मीटिंग में उन्होंने कहा था हमें रोहित शर्मा को खिलाने की जरूरत है क्यों कि वो नए हैं और यह सब रोटेशन पॉलिसी के तहत होगा। अगर वैसा ही कुछ अब हो रहा है तो यह बहुत ही गलत है।”

उन्होंने कहा, पंत ने मुंबई वनडे के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। विराट एंड कंपनी ने केएल राहुल को विकेटकीपर बना दिया है और इस वजह से पंत अब प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं। ऋषभ पंत को मौके नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बेहद निराश हैं। सहवाग ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा, अगर पंत को टीम से बाहर रखेंगे तो वो रन कैसे बनाएंगे?सहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतरसहवाग का धोनी,कोहली पर अटैक, बताया रोहित को बेस्ट, बोले, धोनी की करनी-कथनी में अंतर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें