अप्रैल,19,2024
spot_img

सिडनी टेस्ट : रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 309 रनों की जरूरत

spot_img
spot_img

सिडनी, देशज न्यूज। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं। कप्तान अजिंक्या रहाणे 04 और चेतेश्वर पुजारा 09 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर दिये गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इसके (Sydney Test: Rohit Sharma’s half-century, India need 309 runs to win) बाद शुभमन गिल 31 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 95 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा है। हालांकि वे 52 रन के निजी स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार हो गए। इसके बाद पुजारा और रहाणे ने कोई और नुकसान नहीं होने (Sydney Test: Rohit Sharma’s half-century, India need 309 runs to win) दिया।
 इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 81,मार्नस लाबुशाने ने 73,कैमरन ग्रीन ने 84 और कप्तान टिम पेन ने नाबाद 39 रन बनाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में नवदीप सैनी (Sydney Test: Rohit Sharma’s half-century, India need 309 runs to win)  और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 व मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन 131 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। जवाब में (Sydney Test: Rohit Sharma’s half-century, India need 309 runs to win)  भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए।
वहीं, रिषभ पंत ने 36 और रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पारी के (Sydney Test: Rohit Sharma’s half-century, India need 309 runs to win)  आधार ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त मिली थी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें