मार्च,29,2024
spot_img

सोनिया गांधी ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी, कहा-टीम ने बढ़ाया भारत का गौरव

spot_img
spot_img

नई दिल्ली,देशज न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत ने मेजबान कंगारू टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोनिया ने बुधवार को (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी सारी बाधाओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।

सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रिय टीम इंडिया, लाखों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिसबेन में आपकी शानदार और ऐतिहासिक जीत पर बहुत गर्वित हूं। आपके शानदार प्रदर्शन ने भारत का मान बढ़ाया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अनुशासित तौर पर शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का जो परिचय दिया है वह काबिलेतारीफ है। आपके (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride एकजुट प्रदर्शन का ही नतीजा है कि टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।”सोनिया गांधी ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी, कहा-टीम ने बढ़ाया भारत का गौरव

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ब्रिसबेन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 30 सालों से कोई मैच नहीं हारा वहां पर टीम ने क्वारंटीन रहते हुए और रंग भेद की कठिन परिस्थियों से जूझते हुए जीतने का जो जज्बा दिखाया, उससे आपने पूरे देश की प्रशंसा हासिल की है। इस जीत ने भारत को सम्मान और हमें खुशी दी है। इस कठिन वक्त में हमें इसकी (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride बेहद जरूरत थी।”

उल्लेखनीय है कि ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ इस 4 मैचों की टैस्ट (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें