अप्रैल,25,2024
spot_img

बीसीए के मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रायल में दरभंगा-मधुबनी के खिलाड़ियों का मेला, चयन

spot_img
spot_img
spot_img

नार्थ जोन के आठ जिलों से पहुंचे एक सौ से अधिक खिलाड़ी 

बेगूसराय,देशज न्यूज। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सैय्यद मुश्ताक अली की टी-20 क्रिकेट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए बिहार के नार्थ जोन का ट्रायल आयोजित किया गया।
चयन हेतु बिहार रणजी टीम के मुख्य कोच निखिलेश रंजन, जयंत मल्लिक एवं अजित कुमार वर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. संजीव कुमार, डॉ, कुमार सावन, डीएलसीएल के चैयरमेन गणेश दत्त, बीटीएमयू के सचिव ललन लालित्य, पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय एवं मधुबनी क्रिकेट संघ के सचिव रविरंजन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। (players fair held in cricket trial)
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आज खेल सम्मान, नौकरी के साथ पैसा कमाने का भी सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। टी-20 ने क्रिकेट एवं क्रिकेटरों को एक नई पहचान दी है। आईपीएल के द्वारा कई खिलाड़ी राज्य एवं देश की टीम में स्थान बना रहे हैं।
क्रीड़ा भारती के जिला सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि आज के ट्रायल में बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा से आए खिलाड़ी के योग्यता एवं खेल के प्रदर्शन के आधार पर नार्थ जोन के लिए चुना गया है। अब ये खिलाड़ी इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट मैच (players fair held in cricket trial) में भाग लेंगे।

 जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह नार्थ जोन के संयोजक हरिशंकर राय ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों की सूची बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार मंटू को भेजी गई है। राज्य के दिशा-निर्देश पर (players fair held in cricket trial) नार्थ जोन टीम के चयनित खिलाड़ियों की घोषणा एवं कोचिंग कैम्प तथा जोनल टी-20 मैच आयोजित किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें