अप्रैल,18,2024
spot_img

धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में

spot_img
spot_img
धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में
धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है।

मुख्य बातें

  • धोनी को क्रिकेट बोर्ड की जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं 
  • वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद से धोनी ने नहीं खेला कोई भी मैच
  • धोनी टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, अब उनकी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की अटकलें
  • बीसीसीआई की अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी
  • लिस्ट में एम एस धोनी का नाम शामिल नहीं
  • विराट कोहली, रोहित शर्मा ग्रेड A+ में शामिल
  • सिर्फ धोनी बाहर, सालाना कॉन्ट्रैक्ट की नई ग्रेड लिस्ट में बाकी किसी भी खिलाड़ी का डिमोशन नहीं
  • A+ ग्रेड में 7 करोड़, A ग्रेड में 5 करोड़, B ग्रेड में 3 करोड़ और C ग्रेड में 1 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे
  • हुल B से A और साहा C से B ग्रेड में आए, मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर को इस बार मौका

    मुंबई, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह, इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। इसमें 27 खिलाड़ियों से करार किया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा व जसप्रीत बुमराह को भी टॉप ग्रेड “ए प्लस’ दी गई है, पिछले साल भी यही खिलाड़ी इस ग्रेड में थे।

    धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक,अंबाती रायुडू और खलील अहमद भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं।पिछले साल तक धोनी का नाम 5 करोड़ वाले ग्रेड-ए में था। 38 साल के धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। समर्थकों की ओर से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का कैरियर खत्म हो गया है।

    धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में
    धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में

    बोर्ड ने ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल को ग्रेड B में रखा है। केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर को ग्रेड C में रखा गया है।बोर्ड ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है।

    कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ में रखा गया है। रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, पेसर इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड A में रखा गया है।

    वैसे,अनुबंध लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं होने से यही कयास है अब टीम इंडिया की ओर से चह नहीं खेल पाएंगे? मगर, ऐसा नहीं है। जो खिलाड़ी अनुबंध का हिस्सा नहीं होता है वह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होता है। वैसे भी, धोनी ने खुद ही अभी टीम चयन से खुद को बाहर किया हुआ है। यही कारण है,बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि जब एम एस धोनी खुद को सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध बताएंगे तो उनका चयन किया जा सकता है।
    धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में

    धोनी का कैरियर खत्म, BCCI ने CONTRACT से किया बाहर, 27 से करार, 6 नए चेहरे, सिर्फ 3 A+में

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें