अप्रैल,25,2024
spot_img

जीत की हैट्रिक, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की करारी हार

spot_img
spot_img
spot_img
नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप Women’s T20 World Cup के अपने तीसरे मैच में गुरूवार को न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत टीम ने शेफाली वर्मा के 46 रन व स्पिन गेंदबाजों के कमाल की बदौलत वर्ल्ड कप में अपने विजयी अभियान को जारी रखा। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर में 134 रन की चुनौती रखी थी. जिसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 129 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा। मध्र्य क्रम के सस्ते में निपट जाने के चलते अच्छी शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 133 रन ही बना सकी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर बांग्लादेश व अब न्यूजीलैंड को चारो खाने चित कर दिया है। भारत ग्रुप ए में तीन मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही 16 साल की ओपनिंग बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने एक बार फिर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। बीमारी के चलते पिछले मैच में टीम से बाहर रही स्मृति मंधाना इस मैच में वापसी कर रही थी, जोकि 11 रन बनाकर सस्ते में पविलियन लौट गईं।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया ने दूसरे छोर से शेफाली का साथ दिया और दोनों टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ ले जाने में जुट गईं। भाटिया 23 रन बनाने के बाद आउट हो गईं, जिसके बाद एक छोर से विकेटों की झड़ी लग गई। न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया कर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें