मार्च,29,2024
spot_img

धोनी व विराट को लेकर युवराज सिंह ने कह दी बड़ी बात,दादा की कप्तानी पर खुलकर बोले युवी

spot_img
spot_img
नई दिल्ली, देशज न्यूज। भारत के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर जितना सपोर्ट मुझे सौरव गांगुली से मिला, उतना महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से नहीं मिला।
युवराज ने कहा, दादा की कप्तानी में मुझे काफी सपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि धोनी और गांगुली के बीच एक विकल्प चुनना काफी मुश्किल काम है। मगर फिर भी दादा जैसा सपोर्ट मुझे धोनी और विराट से नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दादा के साथ उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं और धोनी के हाथ में कप्तानी सौंपे जाने तक उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया।
युवराज ने यह भी कहा, मौजूदा पीढ़ी के क्रिकेटरों के प्रति टेस्ट क्रिकेट इतना खासा महत्व नहीं रखता और वे आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, आजकल के जूनियर खिलाड़ी अपने सीनियर खिलाड़ियों को उस तरह का सम्मान नहीं देते जैसे की हमारे समय में देते थे।
युवराज ने अपने करियर के बारे में कहा, ‘मैं जब टीम में आया था तो आईपीएल नहीं था। मैं अपने हीरोज को स्क्रीन पर देखता था और फिर सीधा उनके साथ बैठने लगा। उन्होंने मुझे सिखाया की किस तरह व्यवहार करना चाहिए और मैंने भी उन्हें सम्मान दिया।’
जानकारी के अनुसार, युवराज ने 304 वनडे मुकाबलों में 8701 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत को 2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी 20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें