Sports
Deshaj Sports: भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका, बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर

Bihar
Madhubani: राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराया

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। अंडर-19 राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को 5-2 से हराकर अपना परचम लहराया। इसतरह पूर्णिया की बच्चियां विजेता बनने का गौरव (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) हासिल किया। शंभुआड़ प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला मैच दरभंगा बनाम पूर्णिया के बीच हुआ। जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले आक्रमण का फैसला लिया। इस मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को 9-2 से हराया।
दूसरे मैच में मधुबनी और बांका का मैच 2-2 की बराबरी पर छुटा। तीसरे मैच में दरभंगा ने बांका को 3-2 से हराया। चौथे मैच में पूर्णिया ने मधुबनी को 10-01 से हराया। पांचवें मैच में दरभंगा ने मधुबनी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) किया। खेल बच्चों को हमेशा उत्साहित करता है। उनमें नयी आकांक्षाओं को जन्म देता है और उसके लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रादुर्भाव बच्चों में खेल के माध्यम से ही होता है।
विजेता टीम और भाग लेने आए अन्य टीमों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छह जिले की टीम ने हिस्सा लिया। बालिकाओं ने शुरू से ही साबित कर दिया कि उन्हें विकास की अपार क्षमताएं है।
वहीं राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) कहा कि पूरे राज्य में हैंडबॉल के प्रति बच्चों और युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने इलाके,राज्य व देश का नाम रौशन वे कर सके।
मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी झा,आयोजन सचिव संतोष कुमार शर्मा,शंभुआर प्रखंड के पुर्व मुखिया गणेश सिंह,विमलेंदु सुमन, गुणानंद यादव,प्रवीण कुमार तथा अन्य मैजूद थे। इस प्रतियोगिता (Madhubani: Purnia defeated Darbhanga 5-2 in state level handball competition) की विजेता और उपविजेता की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने मसरक सारण जायेगी।
Delhi
सोनिया गांधी ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी, कहा-टीम ने बढ़ाया भारत का गौरव

नई दिल्ली,देशज न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत ने मेजबान कंगारू टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोनिया ने बुधवार को (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride) भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतनी सारी बाधाओं के बावजूद टीम के प्रदर्शन ने पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रिय टीम इंडिया, लाखों भारतीयों की तरह, मैं ब्रिसबेन में आपकी शानदार और ऐतिहासिक जीत पर बहुत गर्वित हूं। आपके शानदार प्रदर्शन ने भारत का मान बढ़ाया है। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अनुशासित तौर पर शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का जो परिचय दिया है वह काबिलेतारीफ है। आपके (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride एकजुट प्रदर्शन का ही नतीजा है कि टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ब्रिसबेन, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 30 सालों से कोई मैच नहीं हारा वहां पर टीम ने क्वारंटीन रहते हुए और रंग भेद की कठिन परिस्थियों से जूझते हुए जीतने का जो जज्बा दिखाया, उससे आपने पूरे देश की प्रशंसा हासिल की है। इस जीत ने भारत को सम्मान और हमें खुशी दी है। इस कठिन वक्त में हमें इसकी (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride बेहद जरूरत थी।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मंगलवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ इस 4 मैचों की टैस्ट (Sonia-Gandhi-Wrote-To-BCCI-Said-Team Increased India’s Pride सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया।
Sports
Harbhajan Singh: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खत्म हुआ हरभजन सिंह का IPL करार

नई दिल्ली, देशज न्यूज। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का करार समाप्त हो गया है। बुधवार (Harbhajan Singh-Channai Super Kings) को हरभजन ने अपनी आईपीएल टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

-
Patna5 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley3 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga5 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA4 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi5 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan6 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Bihar4 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga7 days ago
जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगार