अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा सीनियर डिवीजन लीग का रोमांच रहा बहादुरपुर-यंग क्रिकेट क्लब के नाम,जीत से आगाज

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित सीनियर डिवीजन लीग मैच के दूसरे दिन के प्रथम मैच में बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब को 66 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

इसमें बहादुरपुर टीम की ओर से रितेश कुमार सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया। आयुष राज ने 91 रन व समीर ने 31 रनों का योगदान दिया। राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विक्रांत ने दो विकेट, सुशांत, शंकर व सनी ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए राजकुमार सुरेश्वर सिंह क्रिकेट क्लब ने शंकर के 22 रनों मयंक के 19 रनों व विक्रम के 15 रनों की बदौलत 109 रन बनाकर आउट हो गई। बहादुरपुर की ओर से फिरोज, आयुष व सरफराज ने दो-दो विकेट लिए।

वहीं, आज के दूसरी मैच में यंग क्रिकेट क्लब ने लहेरियासराय क्रिकेट क्लब को 93 रनों से हराया। यंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें कृष्णा के 33 रन इंद्रजीत के 41 रन व चंदन के 46 रनों का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Muzaffarpur Court में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पर परिवाद वाला आपराधिक मुकदमा

लहेरियासराय क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अभिषेक ने 3 विकेट कृष्णा ने दो, शुभम व मुदस्सिर ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए लहेरियासराय क्रिकेट क्लब 15 ओवर में सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर मात्र 85 रन बना सके। इसमें शुभम के 23 रन, विक्रम के 15 व फहीम के 14 रनों का योगदान रहा।

यंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज चंदन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।अनीश, कृष्णा, जीवन व अजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। कल का मैच आजाद क्रिकेट क्लब बनाम माऊट समर स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।दूसरा मैच यंग मेंस क्रिकेट क्लब बनाम जाले एकादश के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव सुजीत कुमार झा ने दी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया...20 मिनट बाद मिली लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें