अप्रैल,27,2024
spot_img

ज्योतिष: राहु-केतु-मंगल से बृहस्पति प्रताड़ित,अप्रैल से 15 मई तक कोरोना बढ़ेगा या होगा समाधान

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। कहा जाता है,जहां से विज्ञान सोचना बंद कर देता है, वहां से अध्यात्म और धर्म की शुरुआत होती है। ऐसे में, कोरोना जैसी महामारी को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने भी अपनी-अपनी गणनाएं शुरु कर दी हैं।  ज्योतिषाचार्य के अनुसार यह प्रकोप राहु, केतु और मंगल ने मिलकर बृहस्पति को प्रताड़ित कर दिया है।
इसी कारण यह महामारी फैली है। इसका प्रकोप अप्रैल माह से भारत से धीरे-धीरे कम होना शुरु हो जाएगा लेकिन इसका पूर्ण समाधान 15 मई के बाद जब बृहस्पति और शनि की यूति ऊंचाई पर पहुंचेगी, तब हो पाएगा, तब तक लोगों को स्व केंद्रित रहने पर ही ध्यान देना होगा।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है,कोरोना की राशि मिथुन है। वायरस को राहु केतु से संबंधित माना जाता है। केतु धनु में गुरु के साथ है और राहु मिथुन राशि में है तथा मिथुन का स्वामी बुध पिछ्ले दिनों कुंभ राशि मे बक्री थे।
मिथुन राशि पर मंगल, गुरु केतु और उसके स्वामी बुध व राहु पर शनि तथा सूर्य का प्रभाव 15 मार्च तक था। अब सूर्य मीन में है और मिथुन व राहु पूरी तरह से मंगल, शनि, केतु, गुरु से प्रभावित हो रहे हैं। इसिलिए कोरोना यानी राहु भीषण रुप से फैल रहा है और दुनिया के बाद भारत मे महामारी बनने को सक्रिय हो चुका है।
प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य श्रीनिवास का भी मानना है, भारत में इसे हरा दिया जाएगा, क्योंकि 30 मार्च से मकर राशि में गुरु, मंगल और शनि की यूति होने जा रही। इससे राहु का प्रकोप शांत होने लगेगा, जो शनि  अभी अकेले है। वहां उसके साथ गुरु व मंगल होंगे तो इससे मिथुन राशि पर से प्रभाव हट जायेगा। जीव जगत भी राहु के प्रभाव से दूर हो जाएगा। अब मकर में मंगल के आने से शनि जो की राहु को सपोर्ट व शक्ति दे रहा है। वह रुक जाएगा तथा मंगल यानी चिकित्सा और पुलिस की सख्ती से कंट्रोल होने लगेगा।
30 मार्च के बाद आने वाला स्पताह में कोरोना का कहर घटने लगेगा, तथापि जब 14 अप्रैल से सूर्य मेष में उच्च का होगा तो शनि और उसका केंद्र सम्बंध होने से तथा जीवों की आत्मशक्ति प्रबल होने से भी इस महामारी को रोकेगा और भारत को सुरक्षित कर लिया जायेगा। हालांकि थोड़ी बहुत इसकी  चिंता जून अंत तक रहेगी, लेकिन 14 अप्रैल से सिस्टम चलने लगेगा ,पूरा देश पटरी पर लौट आएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें