Ranchi
प्रेमी के साथ पति की हत्या, ग्रामीणों ने महिला समेत प्रेमियों को पीटकर मार डाला, 4 की हत्या

गुमला, देशज न्यूज। रायडीह थाना क्षेत्र के डेरंगडीह गांव में पति-पत्नी समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे अवैध संबंध माना जा रहा है। पहले प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने ही पति मरियानुस कुजूर को मार डाला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला नीलम कुजूर व उसके दो प्रेमियों को पीट-पीट कर मार डाला। मरने वालों में दो लोग बाहर के हैं रहने वाले हैं। फिलहाल अवैध संबंध में हत्या होने की आशंका से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, पहले प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने अपने ही पति मरियानुस कुजूर को मार डाला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महिला नीलम कुजूर व उसके दो प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है,जिन दो लड़कों की हत्या की गई है, उनमें एक लड़के का महिला से अवैध संबंध था। इसी अवैध संबंध को लेकर महिला ने दोनों लड़कों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। उसके बाद जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो गांववालों ने लड़कों समेत की पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांववालों ने की भी हत्या कर दी।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
घटना उस समय घटी, जब दंपती के तीनों बच्चे सो रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, दो अंजान युवक सोमवार की रात को डेरंगडीह गांव पहुंचे। इसके बाद नीलम कुजूर से मिलकर मरियानुस कुजूर की हत्या कर दी। जब इस बात की जानकारी गांव वालों को हुई, तो ग्रामीण एकजुट हुए. लाठी-डंडा लेकर घर से निकले और मरियानुस के घर पहुंच गए।
हत्यारोपी प्रेमी भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने दबोच कर उसकी बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने मरियानुस की पत्नी नीलम की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नीलम के दोनों प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Ranchi
रांची से उड़ीसा बॉर्डर तक एक छत्र राज चलता था जीदन गुड़िया का, प्रकाश मिश्रा की गोली से मरा



Ranchi
राजद सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई पीआईएल

रांची, RANCHI देशज न्यूज। चारा घोटाले मामले के सजायाफ्ता लालू यादव की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. क्योंकि जेल में रहकर फोन कर बिहार के एक बीजेपी विधायक को प्रलोभन देने के मामले में आज झारखंड हाइकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल किया गया।
इस मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा कि लालू यादव शुरू से ही जेल मैनुअल का लगातार उल्लंघन करते आ रहे हैं जो एक गंभीर मामला है। जबसे वे जेल गए हैं तब से वे रिम्स में ही हैं जहां फाइव स्टार फैसिलिटी दी गयी है, वे केवल नाम के जेल में हैं वास्तव में वे जेल में हैं ही नहीं। जेल में रहकर वे कई तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं इसी को आधार बना कर हमलोंगों नें पीआईएल फाइल किया है।
उन्होंनें कहा इस मामले में हाई कोर्ट को स्वत संज्ञान लेना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो सके। वहीं पीआईएल कर्ता अनुरंजन अशोक का कहना है कि लालू जी के पास चार मोबाइल चार सिम कार्ड हैं और तीन सेवादार है जो जेल मैनुअल के विपरीत है। लालू जेल में रहते हुए हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रहे हैं।
इसी को आधार बनाया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लालू जी के खिलाफ थानें में एक अपराधिक मामला भी दर्ज कराएंगे।
Ranchi
लालू यादव को एक और मामले में मिली जमानत, फिर भी जेल से नहीं आ सकेंगे बाहर

रांची,देशज न्यूज। चारा घोटाले में जेल में बंद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक और मामले में जमानत मिल गई है। लालू प्रसाद को चाईबासा ट्रेजरी केस में रहत मिली है। लालू के वकील ने बताया, इस मामले में 2 लाख रुपए जमा करने होंगे। वहीं, तरफ लालू की जमानत के लिए सीबीआई के वकील ने विरोध किया जिसे ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी। हालांकि, इसके बावजूद वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को करोड़ों के चारा घोटाले में दोषी ठहराया है। ऐसे में वे जेल में हैं। जानकारी आ रही है,
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केन्द्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को साफ किया कि राजद प्रमुख, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव कहां रहेंगे, कहां नहीं, इसका फैसला उनकी पार्टी नहीं करती है बल्कि इसका फैसला जेल प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन करेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल से एक भी सीट न पाने के बाद झामुमो के बिहार में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने के फैसले से उपजी परिस्थितियों में रांची में रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू प्रसाद को मिली तमाम छूट वापस लिये जाने के कयासों के बीच बुधवार को भट्टाचार्य ने यह स्पष्टीकरण दिया।
-
Patna4 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley2 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga7 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Darbhanga4 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
Patna7 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
Bihar3 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
kusheshwarasthan5 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
SINGHWARA3 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश