मार्च,29,2024
spot_img

कोरोना संकट में बदला स्टाइल,पैसों की जगह 50 हजार के खाने के सामानों की चोरी

spot_img
spot_img

रामगढ़, देशज न्यूज। कोरोना महामारी के वक्त अब पैसों की जगह खाने के सामान पर चोरों ने धावा बोलना शुरू कर दिया है। बुधवार को शहर के सुभाष चौक पर स्थित एक राशन दुकान से लगभग 50000 के खाने के सामान चोरी हो गए हैं।

थाना प्रभारी विद्या शंकर के निर्देश पर जांच करने पहुंचे एएसआई उमेश शर्मा को राशन दुकान मालिक लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि उनकी दुकान से भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों की चोरी हुई है। इनमें हार्लिक्स, बॉनबीटा, बिस्किट, मिक्चर, घी, तेल, रिफाइन, दाल सहित अन्य कई वस्तुएं शामिल हैं। जिनकी कीमत 50000 से ऊपर होगी।

पुलिस चोरी की इस घटना से दंग है। यह चोरी वहां हुई है, जहां 24 घंटे पुलिस के जवान मुस्तैद रहते हैं। यहां सड़कों की बैरिकेडिंग लगभग 1 महीने से की गई है। वाहनों को आने जाने के लिए वन वे ही रखा गया है। किसी भी स्तर से यहां पुलिस को चकमा देना लगभग नामुमकिन है।

चोरी की दूसरी घटना बाजार समिति परिसर स्थित शक्ति अग्रवाल के मकान में हुई। यहां भी चोरों ने इनवर्टर तार व अन्य कीमती सामान चुराया है। यहां भी लगभग 50000 से अधिक की संपत्ति चोरी की गई है।

पुलिस इन दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है। थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। चोरों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें