मार्च,29,2024
spot_img

सूरत मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से होगी शुरू

spot_img
spot_img
रतलाम, 01 अप्रैल।  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़़ी संख्या 09059/09060 (वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का आगामी 16 अप्रैल से पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 09059 सूरत मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से अगले आदेश तक सूरत से प्रति शुक्रवार को प्रात: 07.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.05/14.15), उज्जैन(16.00/16.20), एवं मक्सी(17.28/17.30)  होते हुए प्रति रविवार को को प्रात: 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09060 मुजफ्फपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस, 18 अप्रैल से अगले आदेश तक मुजफ्फरपुर  से प्रति रविवार को 20.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(06.50/06.52, मंगलवार), उज्जैन(08.20/08.40) एवं  रतलाम (10.20/10.30) होते हुए प्रति मंगलवार को 17.00  बजे सूरत पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा राजगढ़, गुना,  अशोक नगर,  बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टूण्डला,  कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, एवं हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। गाड़ी संख्या 09059/09060(वास्तविक गाड़ी संख्या 19053/19054) सूरत मुजफ्फरपुर सूरत स्पेशल एक्सप्रेस  15 जून  तक स्पेशल किराया के साथ चलेगी उसके बाद सामान्य किराया से परिचालन किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें