अप्रैल,26,2024
spot_img

LOCKDOWN in Odisha : ओडिशा में 5 मई से 14 दिनों का लॉकडाउन,

spot_img
spot_img
spot_img

भुवनेश्वर,देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। ओडिशा में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने  पांच मई से 14 दिनों तक लॉक डाउन किये जाने की घोषणा की है । राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने यह जानकारी दी ।

उन्होने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य  व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। इस दौरान घरों से पांच सौ मीटर की दूरी पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग आवश्यक सामग्री जैसे सब्जी आदि खरीद सकेंगे ।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा। लोग अपना कोविड टेस्ट करवा सकेंगे । राज्य के अंदर व बाहर एंबुलेंस सेवा जारी रहेगी। आनलाइन डेलिवरी पर किसी प्रकार की पांबदी नहीं रहेगी । दवाई की दुकानें खुली रहेंगी।

अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम आदि चालु रहेंगे। गैरेज आदि भी खुले रहेंगे । सुबह पांच से आठ बजे तक अखबार बांटा जा सकेगा। पेट्रोल पंप खुलेंगे व ईंधन गैस आपूर्ति जारी रहेगी । इलेक्ट्रिशियन, पाइप मिस्त्री अपनी सेवा उपलब्ध करा सकेंगे।

यात्रीवाहन बस के चलने पर रोक रहेगी। शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑटो रिक्शा, कैब पर प्रतिबंध रहेगा । सिनेमा हाल, माल, जिम आदि बंद रहेंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें