अप्रैल,19,2024
spot_img

​देश को मिली 11वीं ​महिला ​फाइटर पायलट ​माव्या सूदन,बचपन में देखा था ​लड़ाकू विमान उड़ाने का ​सपना, कठिन संघर्षों से अब हुआ पूरा 

spot_img
spot_img

-​ ​वायुसेना में ​अब तक ​10 महिला ​पायलटों को फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग मिली​​

 

नई दिल्ली। जम्मू संभाग के ​​सीमावर्ती राजौरी जिले के लंबेड़ी की रहने वाली ​​माव्या सूदन अब देश की 1​1​वीं ​​फाइटर पायलट बन गईं हैं। वह जम्मू-कश्मीर की​​ पहली एयर फोर्स महिला पायलट हैं जिन्होंने तेलंगाना की डुंडिगल वायुसेना अकादमी है।

 

दराबाद में पासिंग आउट परेड में भाग लेकर​​ पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके राजौरी का नाम रोशन किया है।​ पासिंग आउट परेड में​​ ​फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के लिए 161 फ्लाइट कैडेट्स ​शामिल हुए जिसमें माव्या इकलौती महिला फाइटर पायलट थीं​​।

 

देश की 1​1​वीं और जम्मू कश्मीर की पहली एयर फोर्स महिला फाइटर पायलट माव्या सूदन ने ​शनिवार को ​​तेलंगाना की डुंडिगल वायुसेना अकादमी में ​हुई ​पासिंग आउट परेड में ​हिस्सा लेने के बाद अपने अन्य सहपाठियों के साथ खुशियां मनाईं​।​ वैसे तो ​पासिंग आउट परेड में ​​फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के लिए 161 फ्लाइट कैडेट्स ​शामिल हुए लेकिन ​फाइटर पायलट​ के रूप में माव्या ​सूदन ​इकलौती थीं।​

​देश को मिली 11वीं ​महिला ​फाइटर पायलट ​माव्या सूदन,बचपन में देखा था ​लड़ाकू विमान उड़ाने का ​सपना, कठिन संघर्षों से अब हुआ पूरा 

पाकिस्तान के ​सीमा​ से लगे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लंबेड़ी की रहने वाली​ 23 साल की ​​माव्या​ ने ​जम्मू के कार्मल कान्वेंट स्कूल में अपनी शिक्षा हासिल की है​​।​ ​माव्या बचपन से ​ही ​पढ़ने में होशियार थीं​ और तभी से उन्होंने भारतीय ​वायुसेना में ​जाने की ठान ली थी​।​ इसी लक्ष्य के साथ माव्या ने चंडीगढ़ के डीएवी​ कालेज से पालिटिकल साइंस विषय में ​​ग्रेजुएशन किया​​​​​​।

​​​

​उनके परिवार वालों का कहना है कि​ भारतीय वायुसेना में शामिल ​होकर ​​​लड़ाकू विमान उड़ाने का ​सपना ​सच करने के लिए वह ​​ग्रेजुएशन​ के बाद​ 2020 में वायुसेना ​की ​सामान्य प्रवेश परीक्षा​ में शामिल हुईं​।​ पहली ही बार में परीक्षा में पास ​होने पर परिवार वाले भी समझ गए कि अब माव्या का सपना पूरा होकर रहेगा​​।​​

​देश को मिली 11वीं ​महिला ​फाइटर पायलट ​माव्या सूदन,बचपन में देखा था ​लड़ाकू विमान उड़ाने का ​सपना, कठिन संघर्षों से अब हुआ पूरा 

आखिरकार ​​तेलंगाना की डुंडिगल वायुसेना अकादमी ​से पास आउट होने के बाद अब माव्या लड़ाकू विमानों से आसमान छूकर ​अपने बचपन का सपना साकार करेंगी​।​​ ​कल जब ​उन्होंने एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को पासिंग आउट परेड में सैल्यूट किया तो जम्मू​-​कश्मीर ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन हो गया।

 

बहन तान्या सूदन ने बताया कि​ पाकिस्तान की सीमा ​के करीब घर होने के नाते जब भी विषम हालात में किसी मासूम की हत्या होती थी तो वह विचलित हो जाती थी​​।​ तभी उन्होंने संकल्प लिया था कि वह एक दिन ​फाइटर पायलट बनकर ​दुश्मन देश को जरूर ​सबक सिखायेगी​​​। उसकी तमन्ना राफेल से उड़ान भरकर पाकिस्तान को एक बार सबक ​सिखाने की है।​ ​

​देश को मिली 11वीं ​महिला ​फाइटर पायलट ​माव्या सूदन,बचपन में देखा था ​लड़ाकू विमान उड़ाने का ​सपना, कठिन संघर्षों से अब हुआ पूरा 

तान्या ​भी ​चाहती ​हैं कि उनकी बहन एक दिन राफेल फाइटर प्लेन उड़ाकर ​खुद को साबित करे कि ​वह ​देश की महिला​ओं से कम ​नहीं हैं। फाइटर पायलट बनने के लिए ​अब माव्या की ​अलग​-​अलग फेज में ट्रेनिंग ​शुरू होगी। पहले उन्हें अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने के​​ लिए तैयार किया जाता है​​।​ फिर ​उसके बाद युद्ध की स्थिति में हथियार के साथ​ विमान का इस्तेमाल ​करने की ट्रेनिंग ​दी जाती है​​​​​​​​​​​​।

 

भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2016 में ​’​फ्लाइंग ब्रांच की लड़ाकू स्ट्रीम में महिला एसएससी अधिकारियों के प्रवेश​’​ के लिए योजना ​शुरू ​की थी।​​​ ​भारतीय ​​वायुसेना में अभी कुल 10 महिला फाइटर पायलट हैं, जिन्हें सुपरसॉनिक जेट उड़ाने की ट्रेनिंग मिली ​है​​​​​​​​​​​​।​​​ ​जून​,​ 2016 में पहली बार तीन महिला लड़ाकू विमान पायलटों भावना कंठ, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह को लड़ाकू बेड़े में शामिल किया गया था​​।​

 

सितम्बर, 2020 में ​​मिग उड़ाने का अच्छा अनुभव ​रखने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह​ को ​देश ​का बाहुबली विमान राफेल उड़ाने​ के लिए चुना गया है​।​​ ​वे अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद​ राफेल की पहली स्क्वाड्रन अंबाला में 17 ‘गोल्ड​न ऐरो’ में ​शामिल होंगी​​।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें