अप्रैल,19,2024
spot_img

बिहार की यह कैसी स्वास्थ्य दुर्दशा, सिल पैक में बंद प्रशिक्षित ऑपरेटर के अभाव में रखे-रखे खराब हो गए तीन वेंटिलेटर, खाली हाथ कोरोना की जंग लड़ रहे चिकित्सक, वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ रहे कोरोना पीड़ित, क्या होगा बिहार का

spot_img
spot_img

बक्सर। कोरोना विस्फोटक के इस दौर में भी प्रशासन की लापरवाही कई बार उजागर हो रही है |बक्सर का संसदीय क्षेत्र केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री के अधिनस्त है |बावजूद बक्सर सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि वेंटिलेटर के अभाव में कोरोना पीड़ित समुचित ईलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है |

गौरतलब है कि गत वर्ष कोरोना के प्रथम चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री आश्विनी चौबे ने सदर अस्पताल बक्सर को तीन वेंटिलेटर दिया था लेकिन मौजूदा समय में उक्त तीनो ही वेंटिलेटर सिल पैक डब्बो में बंद पड़े है |इस बाबत पूछने पर अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि सदर अस्पताल में एक वर्ष से तीन वेंटिलेटर रखे तो है पर प्रशिक्षित ओपरेटर के अभाव  इसे खोला नही गया है।the resources are deteriorating ,the dying carona
अस्पताल चिकित्सको का कहना है वेंटिलेटर जैसे उपकरणों की वारंटी एक साल की ही होती है |जो अब खत्म हो गयी है। चिकित्सक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि साँस लेने में तकलीफ होने पर गम्भीर रूप से पीड़ित लोगो को वेंटिलेटर काफी सहायक सिद्ध होता है | हम खाली हाथ ईलाज नही कर सकते |
मुफस्सिल थाना के छोटका नुआव ग्राम निवासी सच्चिदानंद सिंह की पत्नी निरुपमा (32 ) ने कोरोना पीड़ित होने के बाद 48 घंटे पूर्व वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ दिया |निरुपमा की मौत को लेकर सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी सह कोविड -19 के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया की गम्भीर हालत में आई निरुपमा का आक्सीजन लेबल 35 से भी कम था जिन्हें तत्काल वेंटिलेटर देने की आवश्यकता थी पर हम अभाव बस निरुपमा को नही बचा सके |the resources are deteriorating ,the dying carona
जिला प्रशासन ,राज्य सरकार व जनप्रतिनिधि भले ही माकूल व्यवस्था होने को लेकर दावा कर रहे है पर भौतिक स्थिति यह है कि करोना पीडितो के लिए संजीवनी का काम करने वाले “रेमडेसीवर “के लिए भी लोग भटक रहे है | पूछे जाने पर सिविल सर्जन का दो -टूक जबाब है कि कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए उनके पास पूरे इंतजाम है |हां कुछ परेशानिया और प्रशिक्षित लोगो की कमी है |जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा |the resources are deteriorating ,the dying carona
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Muzaffarpur Court में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पर परिवाद वाला आपराधिक मुकदमा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें