अप्रैल,26,2024
spot_img

समस्तीपुर में कोरोना से 23 शिक्षकों की मौत, भेजी गई शिक्षा विभाग को रिपोर्ट, देखिए पूरी लिस्ट

spot_img
spot_img
spot_img

मस्तीपुर। जिले में कोरोना महामारी से मृत कुल 23 शिक्षकों की स्कूलवार कार्यरत शिक्षकों की रिपोर्ट भेजी गई है।

 

डीईओ वीरेन्द्र नारायण ने गुरुवार को बताया कि विभाग से कोरोना से मृत व संक्रमित सभी शिक्षकों की रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट के अनुसार उमवि ठहरा सिमरी कल्याणपुर के प्रखंड शिक्षक खुशीलाल वर्मा, उमवि मननपुर खानपुर की प्रखंड शिक्षक रीना कुमारी व नियमित शिक्षक अर्जुन सहनी, उमवि खतुआहा खानपुर के प्रखंड शिक्षक फुलहसन अंसारी, प्राथमिक विद्यालय हरपुर निजामत समस्तीपुर के पंचायत शिक्षक संजीव कुमार पाठक, प्राथमिक विद्यालय खुरंडा हसनपुर के पंचायत शिक्षक सूर्य शेखर कुमार यादव,उमवि महुली हसनपुर के प्रखंड शिक्षक राजाराम मोची, प्रावि चकमनसुर मुसहर टोल रजवा ताजपुर के पंचायत शिक्षक तेजनारायण चौधरी. उमवि बखरी सुआ पाकर

 

सरायरंजन के नियमित शिक्षक मो. मुस्ताक, उमवि नौआचक सरायरंजन के नियमित शिक्षक रामबाबु राम, शेरपुर नरसारी मध्य विद्यालय सरायरंजन की प्रखंड शिक्षक कविता कुमारी, मवि गंगसारा सरायरंजन के प्रखंड शिक्षक मो दिलदार आलम, उमवि बाजितपुर विद्यापतिनगर की प्रखंड शिक्षक सुरीता सिंह, प्राथमिक विद्यालय काली स्थान पटोरी की पंचायत शिक्षक शोभा कुमारी, उमवि चांदपुर कन्या पटोरी की प्रखंड शिक्षक कुमारी शशिकला, प्राथमिक विद्यालय बिचला टोल दरबा पटोरी की पंचायत शिक्षक प्रतिभा कुमारी, उमवि चांदचौर रहीमटोल उजियारपुर के प्रखंड शिक्षक

मो. जाकीर हुसैन.  उमवि चांदचौर जनकपुर उजियारपुर के नियमित शिक्षक लक्षमी नारायण राय, मवि नंदनी मोहिउद्दीनगर के नियमित शिक्षक तबस्सुम सिद्दकी, मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती मोहिउद्दीनगर की प्रखंड शिक्षक कुमारी रानी,मध्य विद्यालय वैनी पूसा के नियमित शिक्षक मनोज कुमार,उमवि ठहरा गोपालपुर पूसा के प्रखंड शिक्षक अभय कुमार व उमावि मोहिउद्दीनगर के जिला परिषद शिक्षक मो. साकिर के नाम मृत शिक्षकों की रिपोर्ट में शामिल हैं।

इसके अलावा एक डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार तिवारी का भी नाम भेजा गया है। उनकी पिछले कोरोना संक्रमण में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। Report sent to education department

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें