अप्रैल,19,2024
spot_img

बिहार में लाॅकडाउन लगने से 25 प्रतिशत कम होगा कोरोना संक्रमण :आईएमएस

spot_img
spot_img
पटना। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमएस) ने सरकार की ओर से 15 मई तक बिहार में लगाये गये लाॅकडाउन के फैसले का स्वागत किया है।आईएमएस के बिहार कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने मंगलवार को बिहार में लाॅकडाउन लगाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टरों के मांग पर एक्शन लिया।
उन्होंने कहा कि आज से 11 दिनों के लिए लाॅकडाउन की घोषणा की गयी है। लाॅकडाउन से कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकता है। लाॅकडाउन से कम से कम हमारा भरोसा है कि 25 प्रतिशत तक बिहार में कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से डाॅक्टरों को भी थोड़ी राहत मिलेगी और उर्जा का संचार होगा। इस बीच मेडिकल उपकरणों की भी व्यवस्था सुचारू ढ़ग से कर लेने का समय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो लोग संक्रमित है उनका संक्रमण तो कम होगा ही नये संक्रमित मिलने के सिलसिले में भी काफी हद तक कमी आयेगी। क्योंकि संक्रमित व्यक्तियों का संपर्क नये लोगों से नहीं होगा। इसके साथ ही लोगों को खुद से ही परहेज रखने की जरूरत है और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:  Dial 112 In Bihar | बिहार में Retired Army संभालेंगे Dial 112 की Straying

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें