मार्च,29,2024
spot_img

सिपाही भर्ती परीक्षा में छपरा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, ब्लूटूथ के सहारे दे रहा था परीक्षा

spot_img
spot_img
 -शहर के घोष कॉलोनी स्थित छपरा सेंट्रल स्कूल से हुई गिरफ्तारी
छपरा।शहर के विभिन्न केंद्रों पर चल रहे सिपाही भर्ती पद के लिखित परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को ब्लूटूथ डिवाइस से परीक्षा में नकल करते हुए रविवार को गिरफ्तार किया गया।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोष कॉलोनी स्थित छपरा सेंट्रल स्कूल से पकड़ा गया।
परीक्षार्थी सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम का पुत्र मोहम्मद राशिद हुसैन है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार प्रतिनियुक्त जांच के दौरान उन्हें आशंका हुई तो, जांच में उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ परीक्षार्थी को पकड़ा।
जांच में पाया गया कि गंजी के अंदर उसके द्वारा डिवाइस को सिलवा दिया गया था। इस मामले में मुफस्सिल थाने में केंद्र अधीक्षक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए मुन्ना भाई को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थी के पास से ब्लूटूथ बरामद किया गया है और इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News : Gaighat में सड़क से 50 फीट पर...फेंका मिला युवक का शव, हत्या या...?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें