अप्रैल,25,2024
spot_img

लदनियां खोजडीह इंटर कॉलेज प्रयोगशाला भवन में भीषण चोरी, ताला तोड़कर लाखों के उपकरण लेकर चोर चंपत

spot_img
spot_img
spot_img

लदनियां। खाजेडीह इंटर कालेज के प्रयोगशाला भवन के पांच कमरे में ताले तोड़कर लाखों रुपये के उपकरण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कालेज के प्रधान लिपिक अमरेश कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। केस में कालेज के नाइट गार्ड कारी कामत को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

 

आवेदक के मुताबिक इससे पूर्व भी दो बार कालेज में चोरी हुई थी। जिसमें सोलर लाइट के बैट्री और पानी पम्प का मोटर चोरी हुई थी। कारी कामत उक्त कालेज में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत है। आवेदक ने चोरी की घटना में अपने कालेज के नाइट गार्ड कारी कामत पर भी चोरी की घटना में संलिप्तता होने की आशंका जताई है।

 

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

उन्होंने अपने आवेदन में चोरी की घटना की सूचना कालेज के नाइट गार्ड द्वारा नहीं दी जाने की बात कहीं है। लोगों से चोरी की घटना की सूचना देने की बात कही है। जांच से ही असलियत सामने आयेगा आखिर पांच कमरे की ताले तोड़कर लाखों रुपये की उपकरण की चोरी हुई। नाइट गार्ड को भनक नहीं लगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें