अप्रैल,25,2024
spot_img

Madhubani : जदयू नेता उमाकांत राय की कोरोना से दरभंगा डीएमसीएच में मौत, पहले भाई दानापुर सीओ विद्यानंद राय और पिता की हो चुकी मौत

spot_img
spot_img
spot_img

धुबनी। फुलपरास प्रखंड के सुरियाही गांव निवासी वरिष्ठ जदयू नेता उमाकांत राय का शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान डीएमसीएच दरभंगा में निधन हो गया। श्री राय कोरोना पोजेटिव थे। तथा पिछले एक सप्ताह से दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती थे।

श्री राय कोरोना से जिंदगी का जंग हार गए। इससे पूर्व 16 अप्रैल को दिवंगत जदयू नेता श्री राय के पिता जगदीश राय एवं 24 अप्रैल को उनके भाई और पटना के दानापुर में अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित विद्यानंद राय का निधन भी कोरोना से हो गई थी। इस प्रकार मात्र 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार में पिता के साथ साथ दो-दो पुत्रों की मौत कोरोना से हो गई।

इस दिल दहला देने वाली घटना से दिवंगत जदयू नेता के पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि दिवंगत जदयू नेता उमाकांत राय वर्ष 2009 से 2014 तक तत्कालीन सांसद मंगनीलाल मंडल के निजी सचिव रहे जिसके बाद 2015 से अभी तक राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के निजी सचिव रहे। इसके पूर्व वे एक वित्तरहित कॉलेज में व्याख्याता रह चुके है।Madhubani : जदयू नेता उमाकांत राय की कोरोना से दरभंगा डीएमसीएच में मौत, पहले भाई दानापुर सीओ विद्यानंद राय और पिता की हो चुकी मौत

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Election 2024 | Bihar News | HOT-DAY | Hot Weather | बिहार में Voting की Timing Change...अब इतने बजे पड़ेंगे Vote

अपने तर्कपूर्ण बातों से सबो का दिल जीतने वाला उमाकांत राय क्षेत्र का एक जाना-पहचाना चेहरा था,जो पिछले 12 वर्षों से दिल्ली में सांसद के निजी सचिव रहते हुए सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को एम्स में इलाज कराने सहित अन्य कार्यो में निस्वार्थ मदद करते थे। यही कारण है कि उनके एवं उनके पिता व भाई के कोरोना से हुई मौत पर लोग स्तब्ध है।

उनके निधन पर सांसद रामप्रीत मंडल,लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल,पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल,दि-रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक मधुबनी के चेयरमैन ब्रह्मानंद यादव,नपं के मुख्य पार्षद श्रवण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद,जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कामत एवं धर्मेंद्र कुमार मंडल,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह यादव, भाजपा नेता राम सुंदर यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अबधेश ठाकुर, पूर्व मुखिया देवनारायण कामत, पत्रकार बीरेंद्र दत्त,मुखिया प्रतिनिधि विष्णु देव शर्मा,पंसस मनोज कुमार,संतोष राज,कांग्रेस नेता पंसस सुशील कामत,गुजन राम,अनूप राज,अधिवक्ता जीतेन्द्र झा सहित कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। तथा उनके परिवार को धैर्य देने की शक्ति भगवान से कामना की है।

यह भी पढ़ें:  Manish Kashyap| Bihar News| 'लागा झुलनिया के धाका...' YouTuber Manish Kashyap भाजपा में शामिल

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें