मार्च,29,2024
spot_img

गया-जमालपुर और गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक अगस्त से

spot_img
spot_img

गया। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पहली अगस्त से छह जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन बहाल होगा। यात्रियों के लिए कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए (passenger trains will be operational from August ) जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी। 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी।

03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी। 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी।

03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी। 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 1 अगस्त से धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी। 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी।

03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 1 अगस्त से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा। गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी। 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02 अगस्त से चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी। 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 01 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें