अप्रैल,18,2024
spot_img

डेहरी आन सोन में ऑनर किलिंग: अपराधी पुत्र की पिता ने की हत्या, लाश को नहर में फेंका और खुद पहुंच गया थाने, किया आत्मसमर्पण, जुर्म भी कबूला

spot_img
spot_img

डेहरी आन सोन।बिहार में रोहतास जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना के गरवट बिगहा गांव में मंगलवार की रात अपराधी पुत्र की पिता ने डंडे से पीट कर  हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया ।बुधवार को खुद थाना पहुंच पिता ने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल किया।

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार देर शाम की है।नशे में धुत अपराधी पुत्र चन्दन सिंह (22) अपने पिता ललन महतो की हत्या की नीयत से गले पर चाकू से वार करना चाहा ।जब पिता भागे तो 65 वर्षीय दादा इंद्रमणि सिंह पर चाकू से वार करने को दौड़ाया ।वह सारी सम्पति अपने नाम रजिस्ट्री करने को ले धमका रहा था।Father murdered by criminal father and threw dead body in ca

इसी लड़ाई के दौरान पिता ललन महतो लाठी लेकर आये और पुत्र के सिर पर लाठी से वार किया।मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।देर रात पिता ने उसके शव को उठाया और गांव से दो किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया। पिता खुद थाना में पहुंच आत्मसमर्पण  कर दिया।पिता ने पुलिस को बताया कि उसके अपराध जगत में आने से परिवार समेत गांव के लोग भी परेशान थे।गांव के लोगो की भी बाइक या अन्य वाहन चोरी कर लेता था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | एंबुलेंस से उतारा, चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया...ये है Health का बेहोश System...

थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अनुसार पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।मृतक पुत्र के शव की तलाश की जा रही है।साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड का भी सत्यापन किया जा रहा है।गिरफ्तार पिता के अनुसार उस पर डेहरी नगर थाना में चार और औरंगाबाद जिले में तीन आपराधिक मामले दर्ज  है।पांच दिनों पूर्व वह बैटरी लदे पिकअप वैन के लूट के मामले औरंगाबाद जेल से बेल पर आया था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें