back to top
25 जुलाई, 2024
spot_img

बिरौल के सुपौल बाजार में खुला Supreme Furniture का शो रूम, डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष और एरिया मैनेजर मनोज कुमार ने कहा, हर घर की पसंद हैं हम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। सुपौल बाजार का नाम दरभंगा के बाद पूरे जिले में दूसरे नंबर पर आता है। वैसे, सुपौल बाजार की खासियत ही है जो इसे विशिष्ट बनाती रही है। यहां के नए-नए शो रूम और उन्नत हो रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों की वजह से इसका नाम अर्थ के साथ बेहतर प्रबंधन और उन्नत क्वालिटी की प्रसिद्धता के तौर पर देखा जाता है।बिरौल के सुपौल बाजार में खुला Supreme Furniture का शो रूम, डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष और एरिया मैनेजर मनोज कुमार ने कहा, हर घर की पसंद हैं हम ऐसे में, इस सुपौल बाजार की खासियत को और चमकदार, दमदार और बेहतर गुणवत्ता से भरपूर बनाने के लिए गुरुवार को सुप्रीम फर्नीचर शो रूम का शुभारंभ किया गया। इस फर्नीचर शो रूम की सुप्रीम चकमक से पूरे सुपौल बाजार में आज चार चांद लग गया है। इस शो रूम के खुलने से निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी खासी सुविधा मिलेगी। उनका घर सुप्रीम फर्नीचर से एकबारगी चमक उठेगा। पढ़िए शुभारंभ के दौरान श्रीगणेश करते सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने क्या कहा, उत्तम सेन गुप्ता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:  आखिर चंदन ने क्यों लगाई फांसी?" – Darbhanga Police जुटी जांच में, लोगों ने कहा - बहुत मेहनती था वो... पढ़िए पूरी रिपोर्ट

क्या आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं। क्या आप अपने घर या ऑफिस के फर्नीचर को बदलने की सोच रहे हैं। ऐसे में, आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप फर्नीचर और इंटीरियर को सजाने का सामान कहां से खरीदें। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताते हैं, जहां पर आपको बड़े ही सस्ते में अच्छा सामान मिल जाएगा।

 

दरअसल, घर के इंटीरियर को सजाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है घर का फर्नीचर। फर्नीचर न सिर्फ वहां रहने वाले लोगों का लाइफस्टाइल दर्शाता है, बल्कि अच्छी क्वालिटी वाला ट्रेंडी फर्नीचर घर के आकर्षण को भी बढ़ाता है। ऐसे में घर के ट्रेंडी कलेक्शन को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए। पढ़िए सुपौल बाजार में आज क्या हुआ नया धमाका।

यह भी पढ़ें:  Waaah Darbhanga! बनेगा 50 बेड का अत्याधुनिक आयुष अस्पताल, केंद्र सरकार का तोहफा, 15 करोड़ Approved, जानिए क्या कुछ है ख़ास
सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने मौके पर कहा, सर्वोच्च गुणवत्ता, अत्यधिक टिकाऊ, प्लास्टिक मानक कुर्सी घर, बगीचे, रेस्तरां और कार्यालय के लिए हाई क्वालिटी, प्रीमियम मटीरियल से बना है,इसका अनोखा स्टाइल और आकर्षक लुक, लंबे समय तक चलने वाला और टिकाऊ है। यह हर घर की पहली पसंद है। आप इसे आराम से अपने घर के लिए ले जाएं।
सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने मौके पर कहा, सर्वोच्च गुणवत्ता, अत्यधिक टिकाऊ, प्लास्टिक मानक कुर्सी घर, बगीचे, रेस्तरां और कार्यालय के लिए हाई क्वालिटी, प्रीमियम मटीरियल से बना है,इसका अनोखा स्टाइल और आकर्षक लुक, लंबे समय तक चलने वाला और टिकाऊ है। यह हर घर की पहली पसंद है। आप इसे आराम से अपने घर के लिए ले जाएं।

अगर आप अपने घर या दफ्तर में अपने फर्नीचर को एक नया ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं, बस बिरौल का सुपौल बाजार आइए। यहां सुपौल बाजार स्थित दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर का धमाकेदार शो रूम खुल चुका है।

सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने मौके पर कहा, कंपनी कलरफुल कुर्सियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करता है। आधुनिक उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए ये कुर्सियां डिजाइन की जाती हैं। लकड़ी की आम कुर्सियों के विपरीत प्लास्टिक से बनी ये कुर्सियां घर के बाहरी हिस्सों और हर तरह के मौसम में पूरी तरह से सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहती हैं। सुप्रीम फर्नीचर को इसके फैशनेबल स्टाइलिश डिज़ाइनों और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। इसकी बेहतरीन गुणवत्ता की कुर्सियां आज के उपभोक्ताओं की बदलती पसंद के अनुरूप हैं। लंबी चलने वाली ये फैशनेबल कुर्सियां दीमक से सुरक्षित रहती हैं। वहीं, स्टैकेबल (एक के उपर एक रखी जा सकती हैं) होने के कारण कम जगह घेरती हैं।
सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने मौके पर कहा, कंपनी कलरफुल कुर्सियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करता है। आधुनिक उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए ये कुर्सियां डिजाइन की जाती हैं। लकड़ी की आम कुर्सियों के विपरीत प्लास्टिक से बनी ये कुर्सियां घर के बाहरी हिस्सों और हर तरह के मौसम में पूरी तरह से सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहती हैं। सुप्रीम फर्नीचर को इसके फैशनेबल स्टाइलिश डिज़ाइनों और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। इसकी बेहतरीन गुणवत्ता की कुर्सियां आज के उपभोक्ताओं की बदलती पसंद के अनुरूप हैं। लंबी चलने वाली ये फैशनेबल कुर्सियां दीमक से सुरक्षित रहती हैं। वहीं, स्टैकेबल (एक के उपर एक रखी जा सकती हैं) होने के कारण कम जगह घेरती हैं।

बिरौल अनुमंडलवासियों के लिए खासकर व्यापार के मामले में यह पहला अवसर होगा जहां बिरौल मुख्यालय के सुपौल बाजार बस स्टैंड भगत सिंह चौक के निकट दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर के विश्वस्तरीय डिजाइन के फर्नीचर का भव्य शो रुम आज खुला है।

शो रूम का विधिवत उदघाटन वृहस्पतिवार को सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष ने फीता काटकर किया। इस शो रुम में नए डिजायन से निर्माण किया गया डाइनिंग सेट समेत अन्य उत्पादों का भव्य और आकर्षक फर्नीचर यहां उपलब्ध मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में हर जल मीनार पर लगेंगी 10 टोटियां! 3 दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम

सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवशिष घोष ने बताया

बिरौल के सुपौल बाजार में खुला Supreme Furniture का शो रूम, डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष और एरिया मैनेजर मनोज कुमार ने कहा, हर घर की पसंद हैं हम
बिरौल के सुपौल बाजार में खुला Supreme Furniture का शो रूम, डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष और एरिया मैनेजर मनोज कुमार ने कहा, हर घर की पसंद हैं हम

कि यह अपने आकर्षक फर्नीचर से सुदूर क्षेत्र के हर एक घरों में सुप्रीम की पहचान देना इनकी पहली प्राथमिकता रही है। यही कारण है कि दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार स्थित दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर का आगाज किया गया है।

मौके पर एरिया मैनेजर मनोज कुमार, पीजुष कुमार, चंदन कुमार एवं डिस्टीब्यूटर अनिल कुमार उपस्थित थे। शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने अतिथियों को सम्मानित किया।

जरूर पढ़ें

Bihar से Gujarat जाने वालों के लिए खुशखबरी…अब हर रविवार चलेगी स्पेशल ट्रेन – Indian Railways का बड़ा फैसला

समस्तीपुर | बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन...

Darbhanga के जाले में हर जल मीनार पर लगेंगी 10 टोटियां! 3 दिन में पूरा करने का अल्टीमेटम

दरभंगा | जाले प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जल संकट से...

आखिर चंदन ने क्यों लगाई फांसी?” – Darbhanga Police जुटी जांच में, लोगों ने कहा – बहुत मेहनती था वो… पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | बेनीपुर अनुमंडल के बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित नमती...

मुझे मारते रहे, किसी ने नहीं बचाया”…. Darbhanga में बकरी चराने गई महिला पर जानलेवा हमला, गले से गहने लूटे!

दरभंगा | जाले थाना क्षेत्र के दोघरा गांव में एक महिला के साथ मारपीट...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें