बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। सुपौल बाजार का नाम दरभंगा के बाद पूरे जिले में दूसरे नंबर पर आता है। वैसे, सुपौल बाजार की खासियत ही है जो इसे विशिष्ट बनाती रही है। यहां के नए-नए शो रूम और उन्नत हो रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों की वजह से इसका नाम अर्थ के साथ बेहतर प्रबंधन और उन्नत क्वालिटी की प्रसिद्धता के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में, इस सुपौल बाजार की खासियत को और चमकदार, दमदार और बेहतर गुणवत्ता से भरपूर बनाने के लिए गुरुवार को सुप्रीम फर्नीचर शो रूम का शुभारंभ किया गया। इस फर्नीचर शो रूम की सुप्रीम चकमक से पूरे सुपौल बाजार में आज चार चांद लग गया है। इस शो रूम के खुलने से निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी खासी सुविधा मिलेगी। उनका घर सुप्रीम फर्नीचर से एकबारगी चमक उठेगा। पढ़िए शुभारंभ के दौरान श्रीगणेश करते सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष, सुप्रीम फर्नीचर के एरिया मैनेजर मनोज कुमार और शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने क्या कहा, उत्तम सेन गुप्ता की रिपोर्ट
क्या आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं। क्या आप अपने घर या ऑफिस के फर्नीचर को बदलने की सोच रहे हैं। ऐसे में, आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप फर्नीचर और इंटीरियर को सजाने का सामान कहां से खरीदें। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताते हैं, जहां पर आपको बड़े ही सस्ते में अच्छा सामान मिल जाएगा।
दरअसल, घर के इंटीरियर को सजाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है घर का फर्नीचर। फर्नीचर न सिर्फ वहां रहने वाले लोगों का लाइफस्टाइल दर्शाता है, बल्कि अच्छी क्वालिटी वाला ट्रेंडी फर्नीचर घर के आकर्षण को भी बढ़ाता है। ऐसे में घर के ट्रेंडी कलेक्शन को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए। पढ़िए सुपौल बाजार में आज क्या हुआ नया धमाका।

अगर आप अपने घर या दफ्तर में अपने फर्नीचर को एक नया ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं, बस बिरौल का सुपौल बाजार आइए। यहां सुपौल बाजार स्थित दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर का धमाकेदार शो रूम खुल चुका है।

बिरौल अनुमंडलवासियों के लिए खासकर व्यापार के मामले में यह पहला अवसर होगा जहां बिरौल मुख्यालय के सुपौल बाजार बस स्टैंड भगत सिंह चौक के निकट दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर के विश्वस्तरीय डिजाइन के फर्नीचर का भव्य शो रुम आज खुला है।
शो रूम का विधिवत उदघाटन वृहस्पतिवार को सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवाशीष घोष ने फीता काटकर किया। इस शो रुम में नए डिजायन से निर्माण किया गया डाइनिंग सेट समेत अन्य उत्पादों का भव्य और आकर्षक फर्नीचर यहां उपलब्ध मिलेगा।
सुप्रीम फर्नीचर के डिप्टी जेनरल मैनेजर देवशिष घोष ने बताया

कि यह अपने आकर्षक फर्नीचर से सुदूर क्षेत्र के हर एक घरों में सुप्रीम की पहचान देना इनकी पहली प्राथमिकता रही है। यही कारण है कि दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार स्थित दुर्गा फर्नीचर हाउस में सुप्रीम फर्नीचर का आगाज किया गया है।
मौके पर एरिया मैनेजर मनोज कुमार, पीजुष कुमार, चंदन कुमार एवं डिस्टीब्यूटर अनिल कुमार उपस्थित थे। शो रुम के प्रोपराइटर भुवन झा ने अतिथियों को सम्मानित किया।
You must be logged in to post a comment.