अप्रैल,19,2024
spot_img

एसके इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्या कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा की रही धूम, चला भजन-कीर्तन का दौर

spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा स्थित एसके इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्या कोचिंग क्लासेस में मंगलवार को सरस्वती पूजा की धूम रही।सुबह से ही सरस्वती पूजा को लेकर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा। एसके इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर मुकेश कुमार और राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना करते मां सरस्वती की अराधना की। वहीं, शाम में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। वहीं, आर्या कोचिंग सेंटर के निदेशक जूनियर इंजीनियर मुकेश झा और इंजीनियर नीलेश झा ने हंसवाहिनी,पुस्तक धारिणी मां सरस्वती की पूजा को लेकर कोचिंग में भव्य तरीके से साज सज्जा करते दिनभर प्रसाद वितरण की व्यवस्था में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

मौके पर एसके इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर ने मुकेश कुमार ने बताया कि पनिशल्ला चौक से भव्य प्रतिमा लाकर हर साल पूजा विधि विधान के साथ किया जाता है। इसको लेकर प्रतिष्ठान से जुड़े हर सदस्यों में खासा उत्साह और उमंग रहा। मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। मौके पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं भक्तिमय गीतों से माहौल झूम उठा है।दिन भर यहां भक्तों और श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी।एसके इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्या कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा की रही धूम, चला भजन-कीर्तन का दौर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें