अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा में डीएमसीएच से जुड़े 16 प्रमुख निजी अस्पतालों की निगरानी में फंस गया श्यामा सर्जिकल संस्थान,एक्शन तय

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमित के निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान करने हेतु डी.एम.सी.एच. से सम्बद्ध 16 प्रमुख निजी अस्पतालों के निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में एक निगरानी कमेटी का गठन किया गया है।

 

 

 

 

दरभंगा में डीएमसीएच से जुड़े 16 प्रमुख निजी अस्पतालों की निगरानी में फंस गया श्यामा सर्जिकल संस्थान,एक्शन तय

इस कमेटी में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा अभिनय भास्कर सहित चार वरीय उप समाहर्त्ताओं को शामिल किया गया है, जो प्रतिदिन इन अस्पतालों में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा तथा उपलब्ध बेडों एवं रिक्त बेडों का अनुश्रवण करेगी।

इसी कड़ी में सम्बद्ध अस्पतालों में से एक अस्पताल श्यामा सर्जिकल संस्थान, आई.टी. चौक, जी.एम. रोड, दरभंगा के निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी की ओर से यह पाया गया कि वहाँ कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए अभी तक कोरोना वार्ड चालू नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 एवं आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई करने हेतु स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आपदा के समय सम्बद्ध किसी भी अस्पताल की कोरोना संक्रमितों की भर्त्ती करने में आनाकानी की जाएगी उनके इलाज में कोताही बरती जाएगी तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा में डीएमसीएच से जुड़े 16 प्रमुख निजी अस्पतालों की निगरानी में फंस गया श्यामा सर्जिकल संस्थान,एक्शन तय
उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल 2021 को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, डीएमसीएच से संबद्ध सभी 16 प्रमुख निजी अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें अपने अस्पताल में उपलब्ध सामान्य, आईसीयू  एवं वेंटीलेटर युक्त वार्ड में उपलब्ध कुल बेड का 50 प्रतिशत् बेड कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए सुरक्षित रखते हुए उसे अलग कर प्रॉटोकॉल के अनुसार कोरोना वार्ड में तब्दील करने का आदेश जारी किया गया था। उन्हें प्रमुखता के आधार पर कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर इलाज करने का निर्देश जारी किया गया है तथा इसके लिए अलग अलग वार्ड के लिए अलग-अलग दर भी निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

दरभंगा में डीएमसीएच से जुड़े 16 प्रमुख निजी अस्पतालों की निगरानी में फंस गया श्यामा सर्जिकल संस्थान,एक्शन तय

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें