अप्रैल,26,2024
spot_img

राजनीतिक दलों से आयुक्त ने कहा, दरभंगा शिक्षक-स्नातक चुनाव के बदले गए मतदान केंद्र

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त कार्यालय  सभागार में आयुक्त मयंक बरवड़े, की अध्यक्षता में दरभंगा शिक्षक-स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन लिए राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई।

उन्होंने जिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते कहा, 05- दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 05 मतदान केंद्र व 05- दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 04 मतदान केंद्र में परिवर्तित किया गया है।

उन्होंने बताया, बासोपट्टी के मतदान केंद्र संख्या- 03 जो पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसे स्थान परिवर्तित करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय बासोपट्टी के भूतल स्थित कमरा संख्या- G5 को मतदान केंद्र संख्या 03 बनाया गया है।

इसी प्रकार मतदान केंद्र संख्या 08, गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी पूरब दायां भाग को परिवर्तित करते हुए +2 शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय, मधुबनी के मनोरंजन कक्ष को मतदान केंद्र संख्या-08 तथा मतदान केंद्र संख्या- 09 गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी पश्चिमी भाग को परिवर्तित कर +2 शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी के कमरा संख्या 07 को मतदान केंद्र संख्या-08 बनाया गया है।

घोघरडीहा के मतदान केंद्र संख्या- 22 प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोघरडीहा का कार्यालय कक्ष को परिवर्तित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी घोघरडीहा के कार्यालय कक्ष को मतदान केंद्र संख्या-22 तथा मधेपुर के मतदान केंद्र संख्या- 24 जो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधेपुर के कार्यालय कक्ष में बनाया गया था, को परिवर्तित करते टीपीसी भवन, मधेपुर को मतदान केंद्र संख्या- 24 बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार का ऐसा सिला....शादी में काल को न्यौता...

05- दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-03 जो अंचलाधिकारी, बासोपट्टी के कार्यालय कक्ष को बनाया गया था, को परिवर्तित करते हुए अंचल कार्यालय, बासोपट्टी के भूतल स्थित कमरा संख्या- G6 को मतदान केंद्र संख्या-03 बनाया गया है। मतदान केंद्र संख्या-07 जो गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी के पूरब बायां भाग को बनाया गया था, को परिवर्तित करते +2 शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमरा संख्या- 01 को मतदान केंद्र संख्या-07 बनाया गया है। गिरधर पब्लिक लाइब्रेरी के ही पश्चिमी दायां भाग जिसे मतदान केंद्र संख्या-08 बनाया गया था, को परिवर्तित करते हुए+2 शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी के प्रशासनिक भवन (स्मार्ट क्लास) को मतदान केंद्र संख्या- 08 बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| बेटी की शादी में आतिशबाजी से सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत

वहीं, अंचलाधिकारी, मधेपुर के कार्यालय कक्ष कोमतदान केंद्र संख्या- 23 बनाया गया था, को परिवर्तित करते बाल विकास कार्यालय का सभा भवन मधेपुर, को मतदान केंद्र संख्या-23 बनाया गया है।

बैठक में आयुक्त के सचिव  दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी मनोज कुमार झा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विकास कुमार वरीय उप समाहर्ता के साथ राजनैतिक दल के जिला प्रतिनिधिगण सुनील कुमार मंडल जिला अध्यक्ष बसपा, विष्णु चंद्र पप्पू जिला महासचिव राजद, एजाज अख्तर खां जिला प्रवक्ता जदयू, सीताराम चौधरी अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, शैलेंद्र मोहन झा अध्यक्ष, एनसीपी, नारायण जी झा, सीपीआई, अविनाश कुमार ठाकुर, सीपीएम व दिलीप भगत सीपीएम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jayanagar News| प्रेम अगन में विघ्न...प्रेमी निकला धोखेबाज...गर्भवती किया, छोड़ा, Punjab में FIR...@फिर Zero FIR अब Jaynagar Police के पास

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें