अप्रैल,17,2024
spot_img

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कह दी शराब बंदी को लेकर बड़ी बात, चौकीदारों पर कसेगा नकेल

spot_img
spot_img

दरभंगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में मद्य निषेध अभियान को लेकर अपर मुख्य सचिव, गृह चैतन्य प्रसाद, पुलिस महानिदेशक  एस.के. सिघल, उत्पाद आयुक्त  बी. कार्तिकय घनजी, पुलिस महानिरीक्षक (मद्य निषेध), सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, सभी पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ वर्चुअल मीटिंग की गयी।

 

बैठक को सम्बोधित करते मंत्री ने कहा कि विगत 05 वर्षों से बिहार में मद्यनिषेध अभियान लागू हैं, सरकार ने बढ़-चढ़कर इस अभियान के लिए संसाधन प्रदान किये हैं। अलग से पुलिस महानिरीक्षक (मद्य निषेध) बनाया गया है, ताकि मजबूती के साथ इस अभियान का क्रियान्वयन किया जा सके। इस पर ध्यान देने की जरूरत हैं। इसके लिए सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के पास इस अभियान के लिए रोड मैप स्पष्ट होना चाहिए तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखी जानी चाहिए।

 

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की बैठक में, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की बैठक में मद्यनिषेध से संबंधित आसूचनाओं का अदान-प्रदान होना चाहिए। थाना स्तर पर टॉप-10 या टॉप-05 वैसे लोगों की सूची होनी चाहिए, जो बार-बार शराबबंदी में पकड़े गये हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Ram Navami को लेकर BluePrint...धराया शराब Smuggler...Madhubani Connection

 

उन्होंने कहा कि चौकीदार आसूचना का सबसे बड़ा श्रोत है, यदि कोई चौकीदार सहयोग नही करता है, तो उससे लिखित में ली जाये कि उसके क्षेत्र में शराब बनाने या शराब आपूर्ति की कहीं कोई घटना नहीं है। अगर वह लिखित में देता है और उसके क्षेत्र में कोई घटना घटित होगी, तो वह जिम्मेदार होगा और इसके लिए उसे जेल भी जानी पड़ सकती है।

 

उन्होंने आसूचना संग्रहण के लिए उपलब्ध कराये गये निधि का भी प्रयोग करने का निर्देश दिया तथा चिन्ह्ति स्थलों पर लगातार छापेमारी करवाने, गिरफ्तारी के मामले में ट्राइल करवाना एवं सजा दिलवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता सूची में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निकट में ही पंचायत चुनाव है, जिसमें अवैध रूपये एवं अवैध शराब वितरण की संभावना रहती है, इसलिए इस दृष्टिकोण से भी इस अभियान में तेजी लायी जाए।

 

उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी अच्छा काम करेगा, उसे ईनाम मिलेगा और जिनकी प्रगति अच्छी नहीं होगी, उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। सरकार की नीति इसमें बिल्कुल स्पष्ट है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | गौड़ाबौराम में बौराईं आग...छह घर जलकर राख, लाख टका नकदी, बाइक, सबकुछ खाक...देखते ही देखते खुले आसमां के नीचे आ गईं परिवारों की अथाह जिंदगी

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कह दी शराब बंदी को लेकर बड़ी बात, चौकीदारों पर कसेगा नकेल   अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, नेपाल व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले को अन्य राज्य के अपने सीमावर्ती जिले के साथ समन्वय बनाने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि चौकीदार एवं दफादार का प्रयोग आसूचना संग्रहण के लिए किया जाए।

 

विगत दिनों पश्चिम चम्पारण एवं नवादा में घटित घटना की पुनरावृति कहीं भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में अवैध बालू खनन के मामले में बिहार में बड़ी कार्रवाई हुई है। संभव है कि अन्य अभियान में भी इस तरह की कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि समय जब्त की गयी गाड़ियों की सुनवाई की जाए और गिरफ्तारी के मामले में ट्राइल करवाने में तेजी लायी जाए।

पुलिस महानिदेशक, बिहार ने कहा कि अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिले से सटे जिले अपने सीमा पर नजर रखें। चौकीदार एवं दफादार के थाना पैरेड के अवसर पर सर्किल इस्पेक्टर, डी.एस.पी. एवं एस.पी. भी कभी-कभी जाए। उनसे आसूचना ग्रहण करें। यदि कोई पदाधिकारी, इस अभियान में लापरवाही बरतता है, तो चाहे वह कोई भी हो बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अच्छा काम करें और बिहार सरकार का नाम ऊँचा करें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | अलर्ट मोड का रिजल्ट, युसुफ धराया

उत्पाद आयुक्त, बिहार ने कहा कि पिछले 05 वर्षों की कार्रवाई के आधार पर हर जिले को एक डाटाबेस बनाने की जरूरत है और उसके आधार पर जो हॉट स्पॉट है, वहाँ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाए तथा देहाती क्षेत्र में पूर्व में शराब चुलाई से जुड़े परिवारों को सतत् जीवोपार्जन योजना से जोड़ा जाए।  जिले में एन्टीलीकर टास्क फोर्स को सक्रिया बनाया जाए। शराब जब्ती के मामले में समुचित जाँच हो, सीमावर्ती क्षेत्र के जिले अपने जिले की सीमा पर नजर रखें, खासकर – झारखण्ड के सीमावर्ती जिले।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कह दी शराब बंदी को लेकर बड़ी बात, चौकीदारों पर कसेगा नकेलदरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश, वरीय उप समाहर्त्ता ललित राही एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी ऑनलाईन जुड़े थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें