मई,8,2024
spot_img

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए दरभंगा के निजी अस्पतालों को मिला न्यौता, जल्द ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेंगे निजी अस्पताल, मिला भरोसा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा।-प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्गत पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम के आदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयुष्मान (Private hospitals of Darbhanga got an invitation to join Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

कार्यशाला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक पात्रता धारित परिवारों को प्रतिवर्ष 05 लाख तक के नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा (Free treatment facility up to 05 lakh per annum) देय है। जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी एवं अधिक से अधिक अस्पतालों को इस योजना में सूचीबद्ध होने के लिए अनुरोध किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए दरभंगा के निजी अस्पतालों को मिला न्यौता, जल्द ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेंगे निजी अस्पताल, मिला भरोसा

साथ ही जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दरभंगा, सभी चिकित्सक एवं प्रबंधकों को बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सूचीबद्ध होने के लिए, फॉर्म अप्लाई(आवेदन) करने में यदि कहीं भी दिक्कत हो तो संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान का Mahadev Math : एक-एक तिनका जोड़कर, बना रहा हूं घरौंदा अपना

 

राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति,बिहार से आए हुए सलाहकार रामकृष्ण द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध होने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले आवश्यक सभी कागजातों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही अभी तक की उपलब्धियां, आयुष्मान भारत अंतर्गत निर्धारित पैकेजो की दर ,लाभान्वितों की संख्या आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।

जिस पर अनेक अस्पतालों की ओर से बताया गया कि बहुत जल्द ही वे आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध होने के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेगें। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए दरभंगा के निजी अस्पतालों को मिला न्यौता, जल्द ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेंगे निजी अस्पताल, मिला भरोसाकॉमन सर्विस सेंटर के VLE के साथ भी बैठक कर जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत द्वारा दरभंगा जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने की उपलब्धि बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें प्रति वी.एल.ई प्रतिदिन एक सौ लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया और इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले वी.एल.ई को चिन्हित करने का भी निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान का Mahadev Math : एक-एक तिनका जोड़कर, बना रहा हूं घरौंदा अपना

 

वीएलई की ओर से बताया गया कि मोबिलाइजेशन के कार्य के लिए आशा की आवश्यकतानुसार सहयोग करने के लिए जिला स्तर से आदेश दिया जाए, ताकि जन-जागरूकता के माध्यम से कार्य की गति को बढ़ाई जा सकें। कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन, दरभंगा डॉ संजीव कुमार सिन्हा द्वारा उपस्थित निजी अस्पतालों के चिकित्सकों एवं प्रबंधकों सहित सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला की कार्यवाही समाप्त की गई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: Ghanshyampur News: थाना के सामने से बाइक लेकर गुजरना पड़ा महंगा

कार्यशाला में प्राचार्य, दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दरभंगा, अधीक्षक, दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दरभंगा, उपाधीक्षक दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दरभंगा,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा, जिला वेक्टर डिजीज रोग नियंत्रण पदाधिकारी दरभंगा, सभी सूचीबद्ध अस्पतालों के अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक आयुष्मान भारत योजना दरभंगा जिला अंतर्गत, सभी विभागाध्यक्ष दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, दरभंगा, जिला आई.टी मैनेजर, दरभंगा, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, दरभंगा एवं सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए दरभंगा के निजी अस्पतालों को मिला न्यौता, जल्द ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेंगे निजी अस्पताल, मिला भरोसा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें