आंचल कुमारी| साथ में, सिंहवाड़ा से दीपक कुमार| दरभंगा से प्रभास रंजन| दरभंगा| कमतौल| सिंहवाड़ा| देशज टाइम्स टीम| Darbhanga News: देखें VIDEO | सिंहवाड़ा के मनीष कुमार की हत्या का खुलासा, बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा भाई, कर दी मनीष की हत्या, लव का दु:खद अंत,देखें VIDEO |
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
आपत्तिजनक हालत में अपनी बहन को प्रेमी की बाहों में नहीं देख सका भाई। कर दी प्रेमी की हत्या। यह प्रेमी कोई और नहीं, नगर पंचायत सिंहवाड़ा के दुर्गा प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था, जिसकी हत्या के बाद कलिगांव में लाश मिली। कोहराम मचा। उसी दौरान प्रेम प्रसंग का एंगिल सामने आया। लेकिन, जब राज खुला, हालांकि, देशज टाइम्स ने पहले ही प्रेम प्रसंग की आशंका जताई थी लेकिन, जब हत्याकांड का आज खुलासा हुआ है तो आपत्तिजनक हालत में दोनों के पकड़े जाने पर कत्ल की बात सामने आई। भाई ने हत्या की बात कबूल कर ली। एक साल से मनीष कुमार का अफेयर उस लड़की से चल रहा था। रात में सुनसान जगह पर प्रेमी जोड़े को प्रेमालाप करते देख, भाई ने उठा लिया खौफनाक कदम।
नगर पंचायत सिंहवाड़ा के दुर्गा प्रसाद गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की हत्या कर शव को तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने चमनपुर निवासी वेदानंद मंडल के पुत्र आनंद कुमार मंडल को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।
बताया जाता है कि बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखकर वह आग बबूला हो गया और गुस्से में उसकी हत्या कर दी। गुरुवार को कार्यालय कक्ष में मामले की जानकारी देते हुए सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया जाता है कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
बताया है कि सोमवार की देर रात बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखे जाने के बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। बाद में शव को तालाब में फेंक दिया। मंगलवार को तालाब में शव उपलता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
मृतक के भाई द्वारा शव की पहचान करने के बाद शव पोस्टमार्टम में भेजा गया। मृतक की बाइक घटनास्थल से बरामद हुआ। गोताखोर की मदद से मृतक का मोबाइल भी तालाब से बरामद हो गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
एसडीपीओ ने बताया कि बरामद मोबाइल से और जानकारी मिलेगी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया था कि 13 अक्टूबर की देर रात किसी से बात हुई। वह बाइक लेकर निकल गया। सुबह तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
मंगलवार करीब नौ बजे एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस चमनपुर पहुंची जहां शव की पहचान सिंहवाड़ा के मनीष कुमार के रूप में हुई। पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।