मार्च,28,2024
spot_img

बेनीपुर में बड़ा नाव हादसा: एक दर्जन बच्चे मटरगश्ती पर नाव से निकले, बीच रघु पोखर में डूबी नाव, दो की मौके पर ही डूबने से मौत, दो की हालत नाजुक-डीएमसीएच रेफर, मुंबई से रोते-बिलखते घर रवाना हुए पिता, इधर, शिक्षिका का छीन गया घर का चिराग, कोहराम

spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी गांव अवस्थित रघु पोखर में भीषण नाव हादसे मैं दो बच्चे की की मौत पानी में डूब कर हो गई जबकि दो बच्चे की इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

 

 

 

 

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार साहनी ने देशज टाइम्स को बताया कि दोपहर एक नाव पर 1 दर्जन से अधिक बच्चे रघु पोखर मैं मटरगश्ती कर रहे थे और उछल कूद मचा रहे थे। इसी बीच नाव बीच तालाब में डूब गया। देखते ही देखते सभी बच्चे चिल्लाने लगे और तैरने वाले बच्चे तैरकर यत्र तत्र भागने लगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | बाजार समिति में रहेंगी चाक-चौबंद व्यवस्था, पहुंचे DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy

 

इस बीच इस बीच प्रत्यक्षदर्शी द्वारा शोर मचाने पर और लोग तालाब पर जुट गए और डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी ा जिसमें 4 बच्चे को तालाब से ऊपर किया गया जिसमें पंकज साफी पिता राजेंद्र साफी , सरोज नायक पिता शिव कुमार नायक ,भावेश साहनी पिता उमाशंकर साहनी एवं राजा साहनी पिता काशी साहनी शामिल था।बेनीपुर में बड़ा नाव हादसा: एक दर्जन बच्चे मटरगश्ती पर नाव से निकले, बीच रघु पोखर में डूबी नाव, दो की मौके पर ही डूबने से मौत, दो की हालत नाजुक-डीएमसीएच रेफर, मुंबई से रोते-बिलखते घर रवाना हुए पिता, इधर, शिक्षिका का छीन गया घर का चिराग, कोहराम

स्थानीय लोगों की ओर से आनन-फानन में गंभीर रूप से पाए गए पंकज एवं सरोज को तत्काल डीएमसीएच भेज दिया ा जबकि भवेश साहनी एवं राजा सहनी का इलाज स्थानीय स्तर पर की जाने लगी ा लेकिन बाद में भावेश का स्थिति बिगड़ने के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया ा डीएमसीएच में प्रारंभिक इलाज के बाद पंकज साफी एवं सरोज नायक ने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

 

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी डीएमसीएच पहुंचकर बेहतर इलाज का भरसक प्रयास किया ा दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा , थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी एवं अंचलाधिकारी भुवनेश्वर झा तालाब पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों के आग्रह पर तालाब में जाल गिरवा कर संतोष की सांस ली लेकिन मृतक बच्चे के विरुद्ध गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए।

 

 

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court News | दरभंगा में Suman Kumar Diwakar की court का बड़ा फैसला, Serial killer समेत अंतरजिला के दो कुख्यातों को होगी सजा

इस बीच मृतक बच्चे का शव घर पहुंचते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक सरोज के पिता मुंबई में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह मुंबई से घर की ओर रवाना हो गए हैं।  इधर गॉव के लोग घर पर परिवार के लोगों को ढाढस बंधाने में जुटे हुए हैं।  बनाने के लिए दूसरी ओर पंकज की माता स्थानीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, जिन्हें रो-रो कर इकलौता बेटा गंवाने का गम सता रहा है। चित्कार मार-मार कर रो रही है गांव के लोग नम आंखों से उन्हें ढाढस बंधने में जूटे हुए हैं।बेनीपुर में बड़ा नाव हादसा: एक दर्जन बच्चे मटरगश्ती पर नाव से निकले, बीच रघु पोखर में डूबी नाव, दो की मौके पर ही डूबने से मौत, दो की हालत नाजुक-डीएमसीएच रेफर, मुंबई से रोते-बिलखते घर रवाना हुए पिता, इधर, शिक्षिका का छीन गया घर का चिराग, कोहराम

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें